CBSE ने दिल्ली पुलिस से कहा- फैक्स से मिली थी पेपर लीक की सूचना, कोचिंग सेंटर के मालिक पर शक

By कोमल बड़ोदेकर | Published: March 29, 2018 09:59 AM2018-03-29T09:59:31+5:302018-03-29T10:29:53+5:30

सीबीएसई ने कहा है कि यह फैक्स दिल्ली के राजिंदर नगर से भेजा गया था। उसे एक कोचिंग के मालिक पर शक है।    

CBSE Paper leak case: Delhi Police- received a fax on March 23 naming a person vicky from Rajinder Nagar runs a coaching institute | CBSE ने दिल्ली पुलिस से कहा- फैक्स से मिली थी पेपर लीक की सूचना, कोचिंग सेंटर के मालिक पर शक

CBSE ने दिल्ली पुलिस से कहा- फैक्स से मिली थी पेपर लीक की सूचना, कोचिंग सेंटर के मालिक पर शक

नई दिल्ली, 29 मार्च। सीबीएसई पेपर लीक मामले में अब एक नया खुलासा हुआ है ताजा खबर के मुताबिक सीबीएसई ने दिल्ली पुलिस को जानकारी दी है कि उन्हें पेपर लीक की सूचना 23 मार्च को एक फैक्स के जरिए मिली थी। यह फैक्स दिल्ली के राजिंदर नगर से भेजा गया था। सीबीएसई ने कहा है कि उसे राजिंदर नगर से संचालित होने वाली एक कोचिंग के मालिक पर शक है।    



सीबीएसई ने दिल्ली पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि, उसे दिल्ली के राजिन्दर नगर सेक्टर 8 से संचालित होने वाली एक कोचिंग सेंटर के मालिक पर शक है। उन्हें एक अंजान शख्स ने 23 मार्च को दोपहर करीब 4:22 बजे एक मेल भेजा। इसके अलावा सीबीएसई ने राजिंदर नगर के दो स्कूलों पर भी शक जताया है।
 
बता दें कि सीबीएसई पेपर लीक मामले में शिकाय के बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मुस्तैदी जांच शुरू कर दी है। क्राइम ब्रांच की कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने अब तक चार संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस कई पहलुओं को आधार बनाकर इस मामले की जांच कर रही है। इस संदर्भ में दिल्ली और एनसीआर में कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है।

वहीं केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं और 10वीं की एक-एक विषयों की परीक्षा फिर से आयोजित कराने का फैसला किया है। सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के अर्थशास्त्र  (Economics) और 10वीं की गणित (Maths) की परीक्षाएं दोबारा आयोजित कराएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन विषयों पर अप्रेल में परीक्षा होगी। एग्जाम से जुड़ी जानकारी केलिए सीबीएसई के अधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर ले सकते हैं।

गौरतलब है कि सीएससी ने 26 मार्च को हुए 12वीं अर्थशास्त्र की परीक्षा और 10वीं गणित की परीक्षा 28 मार्च को आयोजित की थी। लेकिन पेपर लीक की खबर के बाद बच्चों की बैचेनी एक बार फिर बढ़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  पेपर लीक मामले में गहरी नाराजगी जताई है। वहीं पेपर लीक की खबर के बाद मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

English summary :
CBSE paper leak case latest updates, CBSE has informed the Delhi Police that they got the information of the paper leak through a fax on March 23. This fax was sent from Rajinder Nagar, Delhi. CBSE has said that the suspect is the owner of a coaching centre which is operated from Rajinder Nagar.


Web Title: CBSE Paper leak case: Delhi Police- received a fax on March 23 naming a person vicky from Rajinder Nagar runs a coaching institute

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे