cbse exam 2020: परीक्षा में शहीदों के बच्चों को छूट मिलेगी, जानें सीबीएसई के नए नियम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 29, 2020 08:45 IST2020-01-29T08:45:49+5:302020-01-29T08:45:49+5:30

cbse exam 2020 में होने वाली सीबीएसई की परीक्षाओं में शहीद हुए सैनिकों के बच्चों के लिए नियमों को सरल किया जाएगा।  

cbse exam 2020 children of martyrs will get relief some extra facility in examination | cbse exam 2020: परीक्षा में शहीदों के बच्चों को छूट मिलेगी, जानें सीबीएसई के नए नियम

cbse exam 2020

Highlightsसीबीएसई द्वारा शहीद जवानों के बच्चों को प्रयोगात्मक परीक्षाओं में भी ढील बरती है।सुविधा का लाभ उठाने के लिए विद्यार्थियों को सम्बंधित स्कूल से अनुमति लेना आवश्यक है। 

देश की सुरक्षा करते हुए अपनी जान गंवाने वाले वीर सैनिकों के बच्चो के लिए सीबीएसई अपनी ओर से उन्हें तोहफा देने वाली है। 2020 में होने वाली सीबीएसई की परीक्षाओं में शहीद हुए सैनिकों के बच्चों के लिए नियमों को सरल किया जाएगा।  हर क्षेत्र के सैनिकों,  अर्धसैनिक बलों और सशस्त्र बलों के द्वारा नक्सलियों, आतंकवादियों जैसे तमाम अराजक तत्वों का डटकर सामना करते हुए शहीद जवानों के बच्चों की आगामी दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में सीबीएसई ढ़ील देकर उन्हें सुविधा देने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि यह 2019 सहित 2020 में शहीद सहित पीड़ित जवानों के बच्चों को यह सुविधा प्रदान की जाएगी।

नियमों में ढील देने के क्रम में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र बदलने के साथ-साथ स्वयं की सुविधा से परीक्षा केन्द्र चुनने की  इजाजत दे दी है। सीबीएसई द्वारा शहीद जवानों के बच्चों को प्रयोगात्मक परीक्षाओं में भी ढील बरती है। विद्यार्थियों को 2 फरवरी 2020 तक प्रयोगात्मक परीक्षा देने की छूट है।  आपको बता दें कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए विद्यार्थियों को सम्बंधित स्कूल से अनुमति लेना आवश्यक है। 

Web Title: cbse exam 2020 children of martyrs will get relief some extra facility in examination

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :CBSEसीबीएसई