CBSE के 10वीं और 12वीं के छात्रों को मिलेगा एक्स्ट्रा मार्क्स, बस करना होगा ये काम

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 26, 2019 11:13 IST2019-01-26T11:12:56+5:302019-01-26T11:13:37+5:30

बोर्ड परीक्षा में इस बार पहले से चले आ रहे पारंपरिक सवाल के उत्तर को अधिक प्राथमिकता नहीं दी जायेगी। अलग हटकर जवाब देने वाले को इस बार प्रोत्साहित किया जायेगा।

CBSE exam 2019 change marking in paper know all details | CBSE के 10वीं और 12वीं के छात्रों को मिलेगा एक्स्ट्रा मार्क्स, बस करना होगा ये काम

CBSE के 10वीं और 12वीं के छात्रों को मिलेगा एक्स्ट्रा मार्क्स, बस करना होगा ये काम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में मार्किंग में बदलाव किया है। इस बार 10वीं और 12वीं के छात्रों को रटे-रटाये उत्तर न देकरक बल्कि इनोवेटिव आंसर देने वाले छात्रों को सीबीएसई इस बार अधिक अंक देगी। सीबीएसई बोर्ड ने मार्किंग स्कीम में बदलाव किया है। बताया जा रहा है कि अतिरिक्त अंक के तौर पर परीक्षक पांच अंक तक दे सकते हैं। 

बोर्ड परीक्षा में इस बार पहले से चले आ रहे पारंपरिक सवाल के उत्तर को अधिक प्राथमिकता नहीं दी जायेगी। अलग हटकर जवाब देने वाले को इस बार प्रोत्साहित किया जायेगा। इस बार अनिवार्य वाले सवालों की संख्या को बोर्ड ने कम कर दिया है। छात्रों से मल्टीपल च्वाइस वाले प्रश्न अधिक पूछे जाएंगे। इससे छात्रों को उत्तर देने का अधिक अवसर मिलेगा। 

इस बार छात्रों के बेहतर जवाब पर उन्हें अंक दिये जायेंगे। जो छात्र पारंपरिक उत्तर से हटकर इनोवेटिव तरह से जवाब देंगे, उन्हें अतिरिक्त अंक दिये जायेंगे। इसकी जानकारी छात्रों को पहले ही दी गयी थी। 

वहीं, मीडिया रिपार्ट के मुताबिक नियमित परीक्षार्थीयों के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी होंगे। लेकिन निजी उम्मीदवारों के लिए हाल ही में एडमिट कार्ड की प्रक्रिया जारी है। 10वीं और 12वीं परीक्षाएं मार्च में होने वाली है। लेकिन व्यक्तिगत एडमिट कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे। cbse.nic.in  वेबसाइट लिंक पर जाकर कोई भी उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड ले सकता है।

इस प्रकार ऑनलाइन डाउनलोड़ कर सकते है अपना एडमिट कार्ड

 1. ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

 2. एक क्षेत्र चुनें।

 3. फिर वहां दिए गए विकल्पों में से कोई भी चुनें (आवेदन संख्या या पिछले रोल नंबर और वर्ष या उम्मीदवार का नाम)

 4. आपके द्वारा चुने गए विकल्प को दर्ज करें।

 5. अपनी पूरी डिटेल समिट करें।

 6. अगले पेज से अपना सीबीएसई प्रवेश पत्र खोलें।

Web Title: CBSE exam 2019 change marking in paper know all details

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :CBSEसीबीएसई