BSEB 10th Board Results 2020: बिहार में 10वीं की कॉपियों का मूल्यांकन खत्म, जल्द होंगे नतीजे घोषित, घर बैठे ऐसे देखें रिजल्ट

By प्रिया कुमारी | Updated: May 16, 2020 11:54 IST2020-05-16T11:21:30+5:302020-05-16T11:54:59+5:30

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम खत्म कर लिया है। 10वीं बोर्ड के नतीजे जल्द ही घोषित होने की संभावना है। छात्र, रिजल्ट जारी होने के बाद Biharboardonline.bihar.gov.in चेक कर सकते हैं।

BSEB 10th Board Results 2020: Bihar Board Matric evaluation complete result release soon check here | BSEB 10th Board Results 2020: बिहार में 10वीं की कॉपियों का मूल्यांकन खत्म, जल्द होंगे नतीजे घोषित, घर बैठे ऐसे देखें रिजल्ट

बिहार बोर्ड मैट्रिक मूल्यांकन खत्म, जल्द होंगे नतीजे घोषित (Photo-social media)

Highlightsबिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड का 10वीं बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन खत्म हो गया है।बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2020 के परिणाम राज्य बोर्ड द्वारा जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है।

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने क्लास 10वीं बोर्ड परीक्षा-2020 के लिए उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम  खत्म कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, अब बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2020 की ओर से परिणाम राज्य बोर्ड द्वारा जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है। सभी अंकों की एंट्री भी देर शाम तक कर बोर्ड को भेज दी गयी है। साथ ही बोर्ड रिजल्ट की तैयारी में जुट गया।

बिहार के 10वीं के रिजल्ट जल्द ही आने की उम्मीद है। हालांकि अभी तक किसी भी बीएसईबी अधिकारी द्वारा इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन मुल्यांकन का काम पूरी तरह खत्म हो चुका है, रिजल्ट BSEB के अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। बीएसईबी कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2020 के परिणाम ऑनलाइन जारी किए जाएंगे और छात्र इसे अपलोड करने के बाद वेब पेज पर अपना रोल नंबर और क्रेडेंशियल दर्ज करके इसकी जांच कर सकते हैं।

नीचे दिए गए वेबसाइटों पर छात्र अपने बोर्ड परीक्षा परिणाम की जांच कर सकते हैं-

Biharboardonline.bihar.gov.in
Bsebresult.online
Biharboard.online

रिजल्ट की तारीख की अबतक घोषणा नहीं हुई है। इन दिए वेबसाइटों पर रिजल्ट अपलोड होने के बाद देख पाएंगे। देश में चल रही महामारी की स्थिति के कारण परीक्षा के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया में देरी हुई। सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है और इसलिए उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया रुकी हुई थी।

वहीं बिहार में कोरोना वायरस की स्थिति की बात करें तो जानकारी के मुताबिक बिहार में अबतक 1033 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। शुक्रवार को 34 नए मरीज मिले हैं। वहीं दो संदिग्धों की मौत हो चुकी है। भारत में रोजाना कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। 

Web Title: BSEB 10th Board Results 2020: Bihar Board Matric evaluation complete result release soon check here

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे