इस दिन पता चलेगा कि कब होंगी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा, समिति की बैठक में होगा खुलासा

By मेघना वर्मा | Updated: December 17, 2018 09:45 IST2018-12-17T09:45:13+5:302018-12-17T09:45:13+5:30

इस साल चुनाव होने के कारण आचार संहिता का ममला फंस रहा है। इसी बीच छात्र और पैरेंट्स परीक्षा की तारीख को लेकर परेशान हैं।

board examination committee will decide that when is board examination held | इस दिन पता चलेगा कि कब होंगी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा, समिति की बैठक में होगा खुलासा

इस दिन पता चलेगा कि कब होंगी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा, समिति की बैठक में होगा खुलासा

दसवीं और बारहवीं की परीक्षा कब होनी है, टाइम टेबल कब आएगा इसको लेकर सभी छात्र परेशान हैं। इस साल दसवीं और बारहवीं की परीक्षा मार्च में शुरू होंगी या फरवरी में ये अभी तय नहीं हो पाया है। वहीं 2019 में लोकसभा के चुनाव भी होने हैं तो लोग फरवरी में परीक्षा शुरू करवाने के पक्ष में हैं। हलांकि इस बात का फैसला परीक्षा समिति की बैठक में तय होगा जो आगामी बुधवार यानी 17 दिसंबर को होगी। 

नतीजे 30 अप्रैल तक

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस परीक्षा बैठक में पूरी समय सारणी तय हो जाएगी। साथ ही माध्यमिक मंडल के अफसरों का कहना है कि परीक्षाएं फरवरी के अंत में हों या मार्च की स्टार्टिंग में नतीजे 30 अप्रैल तक घोषित कर दिए जाएंगे। आपको बता दें पिछली बार बोर्ड की परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू हुयी थीं।

इस बार फंसा आचार संहिता का मामला

इस साल चुनाव होने के कारण आचार संहिता का ममला फंस रहा है। इसी बीच छात्र और पैरेंट्स परीक्षा की तारीख को लेकर परेशान हैं। कुछ तो स्कूल भी पहुंच रहे हैं और टीचर्स से एग्जाम की तारीख पूछ रहे हैं। 19 दिसंबर को होने वाली बैठक के बाद इस बात का खुलासा होगा। वहीं दूसरी ओर बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती हैं। 

बोर्ड परीक्षा आवेदन 30 दिसंबर तक

दसवीं और बारहवीं परीक्षा के लिए विलंब शुल्क के साथ आवेदन किए जा सकते हैं। वहीं विलंब शुल्क 550 रूपए के साथ प्राइवेट छात्र के तौर पर परीक्षा के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके तहत 30 दिसंबर तक आवेदन स्वीकार किया जाएगा।  

Web Title: board examination committee will decide that when is board examination held

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे