जेकेपीएससी सीसीई 2022 की मुख्य परीक्षा के लिए आज जारी होंगे एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

By अंजली चौहान | Updated: February 10, 2023 15:18 IST2023-02-10T15:15:52+5:302023-02-10T15:18:19+5:30

जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा 20 फरवरी से 2 मार्च, 2023 तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसमें सुबह की पाली 10 से 1 बजे तक की होगी और दोपहर की पाली 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। 

Admit card for JKPSC CCE 2022 main exam will be issued today download like this | जेकेपीएससी सीसीई 2022 की मुख्य परीक्षा के लिए आज जारी होंगे एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

फाइल फोटो

Highlightsजेकेपीएससी सीसीई 2022 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज होंगे जारी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड यहां बताए गए स्टेप्स को पढ़कर आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर लोग सेवा आयोग की संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा (जेकेपीएससी सीसीई मेन्स 2022) के लिए आज एडमिट कार्ड जारी होने वाले हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वह आधिकारिक साइट jkpsc.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। 

जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा 20 फरवरी से 2 मार्च, 2023 तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसमें सुबह की पाली 10 से 1 बजे तक की होगी और दोपहर की पाली 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। 

बता दें कि परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है। जो उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर नहीं लेकर जाएंगे उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। 

जानें कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 

- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाएं। 

- अब आपके सामने होमपेज खुल जाएगा, जिसमें आपको सीसीई 2022 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना है।

- अब मांगी गई सारी जानकारी को लॉगिन विवरण में भर दें। 

- सभी जानकारी सही होने पर आपके स्क्रीन पर एडमिट कार्ड खुल जाएगा। 

- एडमिट कार्ड में दर्ज जानकारी को चेक करें और डाउनलोड कर लें। 

- भविष्य के लिए आप इसका प्रिंट निकलवा कर भी रख सकते हैं। 

Web Title: Admit card for JKPSC CCE 2022 main exam will be issued today download like this

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे