YouTuber Lucky Chaudhary Dies: बर्थडे पार्टी से लौट रहे कंटेंट क्रिएटर की मौत, सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग; शोक में डूबे फैन्स

By अंजली चौहान | Updated: June 10, 2024 10:21 IST2024-06-10T10:19:07+5:302024-06-10T10:21:20+5:30

YouTuber Lucky Chaudhary Dies: मशहूर यूट्यूबर लकी चौधरी की मौत हो गई है।

YouTuber Lucky Chaudhary Died Four Content Creators Returning From Birthday Party Killed in Car Accident in Uttar Pradesh Amroha video viral | YouTuber Lucky Chaudhary Dies: बर्थडे पार्टी से लौट रहे कंटेंट क्रिएटर की मौत, सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग; शोक में डूबे फैन्स

YouTuber Lucky Chaudhary Dies: बर्थडे पार्टी से लौट रहे कंटेंट क्रिएटर की मौत, सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग; शोक में डूबे फैन्स

YouTuber Lucky Chaudhary Dies:उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की मौत हो गई है। दुर्भाग्यपूर्ण घटना में अमरोहा के यूट्यूबर और उसके साथियों की मौत हो गई। 

समाचार रिपोर्टों के अनुसार, यूट्यूबर लकी चौधरी और उनके दोस्त, कंटेंट क्रिएटर, उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक दुर्घटना में कथित तौर पर मारे गए। सड़क दुर्घटना रविवार रात, 9 जून को हुई, जब यूट्यूबर लकी चौधरी और तीन अन्य सामग्री निर्माता एक जन्मदिन की पार्टी से घर लौट रहे थे।

रिपोर्टों के अनुसार, जिस कार में चौधरी और तीन कंटेंट क्रिएटर्स यात्रा कर रहे थे, वह दुर्घटना में गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई, यह दुर्घटना हसनपुर गजरौला मार्ग पर तीन वाहनों की टक्कर के कारण हुई।

बताया जा रहा है कि दुर्घटना तब हुई जब वे जिस कार में यात्रा कर रहे थे, वह सामने से एक बोलेरो से टकरा गई, उसके बाद एक अन्य कार पीछे से उनकी कार में टकरा गई। हादसे के फौरन बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद का दर्दनाक वीडियो सामने आया है जिसमें मृतक की लाश अस्पताल में पड़ी है और परिजन और उनके समर्थकों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वीडियो विचलित करने वाला है जिसमें हर तरफ चीख-पुकार मची हुई है। 

Web Title: YouTuber Lucky Chaudhary Died Four Content Creators Returning From Birthday Party Killed in Car Accident in Uttar Pradesh Amroha video viral

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे