YouTuber Lucky Chaudhary Dies: बर्थडे पार्टी से लौट रहे कंटेंट क्रिएटर की मौत, सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग; शोक में डूबे फैन्स
By अंजली चौहान | Updated: June 10, 2024 10:21 IST2024-06-10T10:19:07+5:302024-06-10T10:21:20+5:30
YouTuber Lucky Chaudhary Dies: मशहूर यूट्यूबर लकी चौधरी की मौत हो गई है।

YouTuber Lucky Chaudhary Dies: बर्थडे पार्टी से लौट रहे कंटेंट क्रिएटर की मौत, सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग; शोक में डूबे फैन्स
YouTuber Lucky Chaudhary Dies:उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की मौत हो गई है। दुर्भाग्यपूर्ण घटना में अमरोहा के यूट्यूबर और उसके साथियों की मौत हो गई।
समाचार रिपोर्टों के अनुसार, यूट्यूबर लकी चौधरी और उनके दोस्त, कंटेंट क्रिएटर, उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक दुर्घटना में कथित तौर पर मारे गए। सड़क दुर्घटना रविवार रात, 9 जून को हुई, जब यूट्यूबर लकी चौधरी और तीन अन्य सामग्री निर्माता एक जन्मदिन की पार्टी से घर लौट रहे थे।
अमरोहा में दर्दनाक घटना। दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में लक्की, शाहरुख, सलमान, शाहनवाज की मौत। दोस्त का बर्थडे पार्टी मना कर वापस लौट रहे थे । यूट्यूब पर #Round2World_Official चैनल पर कॉमेडी वीडियो बनाते थे। हसनपुर गजरौला मार्ग पर हुआ हादसा। @amrohapolice@Uppolicepic.twitter.com/x5yb3lHUDF
— Mohammed Mubarak (@mohdmubarak640) June 10, 2024
रिपोर्टों के अनुसार, जिस कार में चौधरी और तीन कंटेंट क्रिएटर्स यात्रा कर रहे थे, वह दुर्घटना में गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई, यह दुर्घटना हसनपुर गजरौला मार्ग पर तीन वाहनों की टक्कर के कारण हुई।
बताया जा रहा है कि दुर्घटना तब हुई जब वे जिस कार में यात्रा कर रहे थे, वह सामने से एक बोलेरो से टकरा गई, उसके बाद एक अन्य कार पीछे से उनकी कार में टकरा गई। हादसे के फौरन बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई।
थाना हसनपुर क्षेत्र में हुई सडक दुर्घटना के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी हसनपुर द्वारा दी गयी बाईट-@Uppolicepic.twitter.com/q3hjT0ipWf
— Amroha Police (@amrohapolice) June 9, 2024
घटना के बाद का दर्दनाक वीडियो सामने आया है जिसमें मृतक की लाश अस्पताल में पड़ी है और परिजन और उनके समर्थकों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वीडियो विचलित करने वाला है जिसमें हर तरफ चीख-पुकार मची हुई है।