लाइव न्यूज़ :

work-from-home: ‘वर्क फ्रॉम होम’ नौकरी दिलाने के नाम पर 100 से अधिक लोगों से ठगी, महिला सहित तीन अरेस्ट, पंजीकरण शुल्क के नाम पर 2500 रुपये जमा कराए, ऐसे हुआ खुलासा

By भाषा | Updated: August 28, 2022 20:30 IST

work-from-home: आरोपियों की पहचान राहुल सिंह (27), संध्या (21) और रोहित कुमार दुबे (28) के तौर पर की गई है, जो रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को निशाना बनाते थे।

Open in App
ठळक मुद्देआरोपी यह अपराध शानदार जिंदगी बिताने के लिए पैसे कमाने के वास्ते करते थे।क्विकर डॉट कॉम पोस्ट के जरिये लोगों को अच्छी तनख्वाह पर ‘वर्क फ्रॉम होम’ (घर से ही काम) नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की गई।आरोपी बेरोजगार लोगों से पंजीकरण और साक्षात्कार शुल्क के नाम पर पैसे मांगते थे और रुपये मिलने के बाद गायब हो जाते थे।

नई दिल्लीः दिल्ली में कथित तौर पर ‘वर्क फ्रॉम होम’ नौकरी दिलाने के नाम पर 100 से अधिक लोगों से ठगी करने के आरोप में एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान राहुल सिंह (27), संध्या (21) और रोहित कुमार दुबे (28) के तौर पर की गई है, जो रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को निशाना बनाते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी यह अपराध शानदार जिंदगी बिताने के लिए पैसे कमाने के वास्ते करते थे।

पुलिस ने बताया कि क्विकर डॉट कॉम पोस्ट के जरिये लोगों को अच्छी तनख्वाह पर ‘वर्क फ्रॉम होम’ (घर से ही काम) नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की गई। उन्होंने बताया कि आरोपी बेरोजगार लोगों से पंजीकरण और साक्षात्कार शुल्क के नाम पर पैसे मांगते थे और रुपये मिलने के बाद गायब हो जाते थे।

पुलिस ने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब अशोक विहार की एक युवती ने शिकायत की कि उसने ‘वर्क फ्रॉम होम’ नौकरी के लिए क्विकर डॉट कॉम पर पंजीकरण कराया था। पुलिस ने बताया कि शिकायत के मुताबिक 18 जून को पीड़िता को अनजान फोन नंबर से कॉल आया कि उसके सीवी का चयन ‘ वर्क फ्रॉम होम’ नौकरी के लिए कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि पीड़िता की बातचीत आरोपियों से व्हाट्सऐप के जरिये हुई और उन्होंने उससे बतौर पंजीकरण शुल्क 2500 रुपये जमा कराने को कहा जिसका भुगतान पीड़िता ने तत्काल कर दिया। शिकायत के मुताबिक अगले दिन शिकायतकर्ता के पास आरोपी ने फोन कॉल किया और साक्षात्कार से पहले 4,500 रुपये जमा कराने के लिए कहा।

साथ ही भरोसा दिया कि इस राशि का पुन: भुगतान पहले वेतन के साथ कर दिया जाएगा और चयन नहीं होने की स्थिति में 24 घंटे में राशि लौटा दी जाएगी। पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता ने आरोपी के कहने पर 4,500 रुपये का भी भुगतान कर दिया। इसके बाद आरोपी ने उसका टेलीफोन पर साक्षात्कार लिया और वेतन खाते के हिस्से के तौर पर 15 हजार रुपये का और भुगतान करने को कहा।

पुलिस अधिकारियों ने बताया, लेकिन इस बार पीड़िता ने राशि का भुगतान नहीं किया क्योंकि उसे ठगी का अहसास हो गया। पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम दिल्ली) उषा रंगनानी ने बताया, ‘‘ हमारी टीम ने तत्काल लाभार्थी के खाते की जानकारी प्राप्त की और तकनीकी निगरानी शुरू की।

गहन जांच की गई और आरोपी व्यक्ति को पकड़ने के लिए खुफिया जानकारी प्राप्त करने के इरादे से सूत्रों को लगाया गया।’’ उन्होंने बताया, ‘‘प्राप्त सूचना और जानकारी के विश्लेषण के आधार पर हमारी टीम ने नोएडा के सेक्टर-15 में छापेमारी कर दो आरोपियों राहुल सिंह और संध्या को पकड़ लिया।’’

रंगनानी ने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्होंने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और पूरी धोखाधड़ी के पीछे रोहित का दिमाग होने की जानकारी दी। उन्होंने सूचना के आधार पर तीसरे आरोपी रोहित कुमार दुबे को भी पकड़ लिया । रंगनानी ने बताया कि दुबे ने खुलासा किया है कि उसने गत छह महीने में 100 से अधिक लोगों के साथ ‘वर्क फ्रॉम होम’ नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की है।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीदिल्ली पुलिसनौकरी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

कारोबारOmnicom layoffs: इंटरपब्लिक ग्रुप के टेकओवर के बाद मार्केटिंग की बड़ी कंपनी 4,000 से ज़्यादा की छंटनी, अपने कई ब्रांड करेगी बंद

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया