ठळक मुद्देVIDEO: बुजुर्ग ससुर की डंडे और घूंसे से पिटाई, वीडियो देख खून खौल जाएगा...
Women Beat Elderly Father in Law: सोशल मीडिया पर बुजुर्ग की पिटाई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला बुजुर्ग को डंडे से मारती नजर आ रही है। खबरों के अनुसार महिला अपने ही ससुर को घूसों से मार रही है। पुलिस ने आरोपी पुत्रवधू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, ये घटना बिजनौर के थाना कोतवाली शहर के गांव स्वाहेड़ी की बताई जा रही है। दरअसल बुजुर्ग की जमीन को हड़पने को लेकर ये सब हुआ है, मारपीट में बुजुर्ग को काफी गंभीर चोटें आई हैं।