बापटला: दुर्दांत अपराधियों द्वारा एक महिला के साथ उसके पति के सामने रेलवे स्टेशन पर रेप किये जाने की वारदात से केवल आंध्र प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरा देश हिल गया है। जानकारी के मुताबिक यह घटना बापटला जिले के रेपल्ले रेलवे स्टेशन पर शनिवार-रविवार की रात में हुई।
अपराधियों ने रेलवे स्टेशन पर 25 साल की पीड़िता के साथ रेप जैसी भीषण घटना को अंजाम दिया। मामले की सूचना दर्ज होते ही आंध्र पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए वारदात के महज कुछ घंटों के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
अंग्रेजी वेबसाइट 'द न्यूज मिनट' के मुताबिक गिरफ्तार किये गये आरोपियों में से एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों ने 20 साल का पलुबॉयिना विजयकृष्ण और 25 साल का पलुचुरी निखिल है। वहीं पकड़ा गया तीसरा नाबालिग आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में आरोपी रहा है।
बापटला पुलिस ने इस मामले में जो जानकारी साझा की उसके मुताबिक पीड़िता का पति राज मिस्त्री का काम करता है और पीड़िता अपने पति और तीन बच्चे के साथ दो दिनों पहले घर की चिनाई के काम के लिए गुंटूर गई थी।
वहां से तेनाली लौटने के लिए वो एक ट्रेन में सवार हुए और 30 अप्रैल की आधी रात रेपल्ले रेलवे स्टेशन पहुंचे। चूंकि उस समय आधी रात हो रही थी इसलिए परिवार ने फैसला किया कि वो रात स्टेशन पर ही बिताएंगे और सुबह अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगे।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आधी रात से कुछ ज्यादा का समय हुआ था, जब तीन लोगों उसके पास पहुंचे और उसे जगाकर समय पूछा। जब पीड़िता के पति ने कहा कि उनके पास घड़ी नहीं है, इसलिए वो समय नहीं बता सकते हैं। इतना सुनने के बाद आरोपियों ने पीड़िता के पति के साथ मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट के दौरान आरोपियों ने पीड़िता के पास पड़े 750 रुपये भी छीन लिये और जब उसने इसका विरोध किया तो तीनों उसे पास की झाड़ी में खिचकर ले गए और उसके साथ रेप किया।
घटना के बाद मामले में पति ने स्थानीय लोगों की मदद से रेपल्ले थाने में अपनी पत्नी के साथ हुए इस दुर्दांत अपराध की रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने पीड़िता और उसके पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
इस मामले में बापटला के पुलिस अधीक्षक वकुल जिंदल ने बताया कि उन्होंने खुद महिला से अस्पताल में जाकर मुलाकात की और घटना स्थल का भी दौरा किया। बापटला पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया और आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाने के लिए डॉग स्क्वायड और फारेंसिक टीम की मदद ली।
पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज की और उन्हें फौरन गिरफ्तार कर लिया। रेप की इस घटना पर दुख प्रगट करते हुए मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने पुलिस को आदेश दिया है कि वो फौरन आरोपियों को सजा दिलाने का काम करें और साथ ही सीएम जगन ने कहा कि राज्य में लॉ एंड ऑर्डर के साथ किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा।