नई दिल्ली, 8 अप्रैल: लुधियाना के अस्सिटेंट कमीश्नर ऑफ पुलिस पर एक महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक वो अपने भाई-बहन के खिलाफ केस दर्ज कराने गई थी, जिसके बाद एसीपी पवन ने मुझे बुलाया। मेरे भाई के पास मेरी कुछ निजी तस्वीरें थी, जिसके लिए वो मुझे ब्लैकमेल करता था।
पीड़िता आगे कहती है- 'मेरे भाई वो सारी फोटो एसीपी को दिखाई, जिसके बाद उसकी नीयत खराब हुई और वो मेरे साथ एक दूसरे कमरे में गए। मेरे बच्चे को कमरे से बाहर निकाला दिया। फिर उसने मुझे गलत तरीके से छूने की कोशिश की। मेरे विरोध करने पर उसने मुझे धमकी और गाली दी। मैंने इस पूरे घटना की जानकारी एडीजीपी को दी है।'
वहीं इस मामले में जब मीडिया ने सिविल अस्पताल की डॉक्टर गुरविंदर कौर से सवाल किया तो उनका कहना है- 'उसने मुझसे गर्दन दर्द के बारे में कहा था और उसे बोलने में दिक्कत हो रही थी। जब वो मुझे दिखाने आई थी, तब उसकी बॉडी पर कोई भी बाहरी चोट नहीं थी।'