Video: हाईवे पर नमाज पढ़ने को लेकर यात्रियों से कान पकड़कर मंगवाई गई माफी, पुलिस द्वारा काटे गए चालान

By आजाद खान | Published: September 15, 2022 09:27 AM2022-09-15T09:27:34+5:302022-09-15T09:43:23+5:30

आपको बता दें कि ये यात्री बस में सवार होकर अजमेर जा रहे थे, इस दौरान वे हाईवे पर ही नमाज पढ़ने लगे थे। इसके बाद पुलिस द्वारा इनका चालान काटा गया और कुछ लोगों ने कैमरे पर इनसे माफी भी मंगवाई है।

wb to ajmer devotees force hold ear say sorry offering namaz uttar pradesh Shahjahanpur highway up police fine chalan | Video: हाईवे पर नमाज पढ़ने को लेकर यात्रियों से कान पकड़कर मंगवाई गई माफी, पुलिस द्वारा काटे गए चालान

फोटो सोर्स: Twitter @KanwardeepsTOI

Highlightsउत्तर प्रदेश के हाईवे पर नमाज पढ़ने को लेकर यात्रियों से माफी मंगवाई गई है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने यात्रियों के चालान भी काटे है।

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में 17 लोगों द्वारा हाईवे पर नमाज पढ़ने को लेकर पुलिस ने उनका चालान काट डाला है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स लोगों को कान पकड़वाकर उनसे माफी मंगवा रहा है। 

बताया जा रहा है कि यह घटना रविवार का है लेकिन इसका वीडियो अब जाकर वायरल हो रहा है। हाईवे पर नमाज पढ़ने को लेकर विहिप कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा भी किया गया था। 

क्या दिखा वीडियो में 

वायरल इस वीडियो में यह देखने को मिल रहा है कि कुछ लोग बस में सवार यात्रियों से कान पकड़वाकर उनसे माफी मंगवा रहे है। आरोप है कि ये यात्री खुले में नमाज पढ़ रहे थे जिसके बाद इन्हे चेतवानी देते उनसे माफी मंगवाया गया है। 

वीडियो में दो शख्स को देखा गया है जो कान पकड़कर माफी मांगते है और कहते है कि गलती हो गई है। वहीं वीडियो के अगले हिस्से में कैमरे के पीछे कुछ लोगों द्वारा यह भी कहते हुए सुना गया कि यूपी में खुले में नमाज पढ़ने बैन है। 

क्या है पूरा मामला

यह घटना तब घटी है जब कुछ यात्री बस से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से अजमेर जा रहे थे। ऐसे में रास्ते में ही कुछ यात्री हाईवे पर एक ढाबा पर उतरे और वहां नमाज पढ़ने लगे। इस  बात की खबर मिलते ही मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राजेश अवस्थी और उनके कुछ कार्यकर्ता वहां पहुंचे। 

इस बात की जानकारी जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने नमाज पढ़ने वाले यात्रियों के साथ बस को भी थाने ले गई। इसके बाद चालान भी काटा गया और दूसरे दिन सुबह को बस को रवाना किया गया। आपको बता दें कि इस बस में 62 यात्री सवार थे जो राजस्थान जा रही थी। 

Web Title: wb to ajmer devotees force hold ear say sorry offering namaz uttar pradesh Shahjahanpur highway up police fine chalan

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे