चलती ट्रेन में मोबाइल लेकर भाग रहा था चोर, लोगों ने करीब 5 किमी तक लटकाए रखा, यात्रियों ने जमकर धुनाई की, देखें वीडियो

By एस पी सिन्हा | Updated: September 29, 2022 17:26 IST2022-09-29T17:25:27+5:302022-09-29T17:26:27+5:30

बिहारः वीडियो कई लोगों ने कैद किया, जो वायरल हो रहा है। चोर अपनी जान की भीख मांगता रहा और कई बार ऐसा भी हुआ, जब वो गिरने के कगार पर दिखा।

watch video mobile thief people kept hang about 5 km running train window Lailakh Mamalkha-Ghogha railway station Bihar see | चलती ट्रेन में मोबाइल लेकर भाग रहा था चोर, लोगों ने करीब 5 किमी तक लटकाए रखा, यात्रियों ने जमकर धुनाई की, देखें वीडियो

ट्रेन के अंदर बैठे लोग सारा माजरा समझ गये और चोर को यात्रियों ने ही दबोच लिया। (file photo)

Highlightsलोगों ने उसके पैंट को पकड़कर अंदर खींच लिया।बेगूसराय जिले से भी एक ऐसी घटना सामने आई थी।लोगों ने मोबाइल चोर को चलती ट्रेन से पकड़ लिया था।

पटनाः बिहार के बेगूसराय जिले के बाद अब भागलपुर जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां लोगों ने चलती ट्रेन में मोबाइल लेकर भाग रहे चोर को पकड़ लिया और उसे ट्रेन से करीब 5 किमी तक लटकाये रखा। इससे पहले यात्रियों ने चोर की जमकर धुनाई कर दी।

इस घटना को देखकर लोगों को बेगूसराय वाली घटना याद आ गई। प्राप्त जानकारी भागलपुर के लैलख रेलवे स्टेशन पर एक चोर बुधवार को एक यात्री से मोबाइल छीनकर भागने लगा। ट्रेन के अंदर उसने इस घटना को अंजाम दिया। पीड़ित युवक ने उसका पीछा किया तो वह डाउन जमालपुर साहिबगंज पैंसेंजर ट्रेन पर चढ़ गया।

लेकिन उसी समय पीड़ित युवक ने शोर मचाना शुरू किया। थोड़ी ही देर में ट्रेन के अंदर बैठे लोग सारा माजरा समझ गये और चोर को यात्रियों ने ही दबोच लिया। ट्रेन के अंदर यात्रियों ने चोर की जमकर धुनाइ कर दी। इसके बाद ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों ने कथित चोर को ट्रेन के बाहर लटका दिया।

ट्रेन खुल गयी और चोर बाहर ही लटकता रहा, जबकि अंदर लोगों ने उसका हाथ पकड़ रखा था। इसका वीडियो भी कई लोगों ने कैद किया जो वायरल हो रहा है। चोर अपनी जान की भीख मांगता रहा और कई बार ऐसा भी हुआ जब वो गिरने के कगार पर दिखा।

लेकिन लोगों ने उसके पैंट को पकड़कर उसे अंदर खींच लिया। इससे पहले बेगूसराय जिले से भी एक ऐसी घटना सामने आई थी। लोगों ने मोबाइल चोर को चलती ट्रेन से पकड़ लिया था और उसे लटकाए हुए खगड़िया ले गए थे। ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।

Web Title: watch video mobile thief people kept hang about 5 km running train window Lailakh Mamalkha-Ghogha railway station Bihar see

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे