Varanasi News: स्पा सेंटर की आड़ में घिनौना काम, वाराणसी पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़; 5 गिरफ्तार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 19, 2025 13:25 IST2025-07-19T13:24:38+5:302025-07-19T13:25:36+5:30
Varanasi News: वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया।

Varanasi News: स्पा सेंटर की आड़ में घिनौना काम, वाराणसी पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़; 5 गिरफ्तार
Varanasi News: वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में स्पा सेंटर की आड़ में काम कर रहे देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ करके पांच लोगों को गिराफ्तार किया गया है। एडीसीपी वरुणा नीतू कादयान ने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र के प्रीतम कांप्लेक्स के बेसमेंट में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार गिरोह चलाए जाने की सूचना मिली थी, सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार की शाम छापेमारी कर मौके से तीन युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि यह पूरा नेटवर्क फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए चलाया जा रहा था। पुलिस सभी आरोपियों के मोबाइल डेटा और संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की भी जांच कर रही है। छापेमारी के दौरान कथित नेटवर्क संचालक पंकज चौबे को भी गिरफ्तार किया गया है, जो पहले भी इसी तरह के मामले में जेल जा चुका है।