प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में पकडे़ जाने पर 13 साल की नाबालिग लड़की ने प्रेमी के साथ मिलकर मासूम बहन की हत्या कर लाश को चाद दिन तक रखा, दुर्गंध आने पर एसिड से जलाया
By एस पी सिन्हा | Updated: May 24, 2023 15:23 IST2023-05-24T15:22:16+5:302023-05-24T15:23:14+5:30
बिहारः वैशाली एसपी रवि रंजन कुमार ने बताया कि जंदाहा थाने में 16 मई को एक 9 साल की बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी।

घर में मां-पिता नहीं होते थे तो प्रेमी घर आता था। 14 मई को मृतका करीना ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था।
पटनाः बिहार में वैशाली जिले के जंदाहा थाना के क्षेत्र से दिल को झकझोरने वाली एक घटना सामने आई है, जहां 13 साल की उम्र में प्यार में अंधी एक नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मासूम बहन की हत्या कर दी।
दरअसल, बड़ी बहन को छोटी बहन ने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा लिया तो अपना भेद खुलने के भय से बड़ी बहन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर चौथी क्लास में पढने वाली सगी छोटी बहन की निर्मम हत्या कर उसके शव को एसिड से जला दिया। बताया जाता है कि छोटी बहन की हत्या के बाद बड़ी बहन और उसके प्रेमी ने चार दिन तक उसकी लाश को बक्से में बंद कर दिया।
जब लाश से दुर्गंध आने लगी तब घटना को छिपाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर मासूम बहन को कई टूकड़ों में काट दिया और उसे एसिड से जलाकर साक्ष्य को मिटाने की कोशिश की। हत्या की एक खौफनाक घटना का खुलासा वैशाली पुलिस ने किया है। वैशाली एसपी रवि रंजन कुमार ने बताया कि जंदाहा थाने में 16 मई को एक 9 साल की बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी।
घटना का खुलासा करने के लिए एसडीपीओ महुआ के नेतृत्व में टीम टीम का गठन किया गया था। 19 मई को करीना का शव घर के पीछे झाड़ियों में मिला था। एसपी ने बताया कि बड़ी बहन का दो महीने से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जब भी घर में मां-पिता नहीं होते थे तो प्रेमी घर आता था। 14 मई को मृतका करीना ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था।
उस दिन उसके मां-पिता घर पर नहीं थे। पड़ोस में शादी में गए थे। 15 मई को मासूम को बड़ी बहन, प्रेमी ने चाची के साथ मिलकर मार डाला और शव को एक बॉक्स में छिपा दिया। तीन दिन बाद शव को घर से बाहर फेंक कर चेहरे पर एसिड से जला दिया, ताकि उसकी पहचान ना हो सके।
इतना ही नहीं, बड़ी बहन ने छोटी की कई उंगलियां भी काटी थीं। शव को घर के पीछे फेंक कर दोनों इस घटना से अनजान बन रहे थे। लेकिन पुलिस की जांच, एफएसएल की रिपोर्ट और डॉग स्क्वायड की मदद से इस हत्याकांड की साजिश की परतों का खुलासा संभव हो सका। तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है।
आरोपियों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल हथियार और बॉक्स बरामद किया गया है। उन्होंने बताया पुलिस ने मृतका की बड़ी बहन, उसके प्रेमी, चाची को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी प्रेमी सीमावर्ती समस्तीपुर जिले के हलई थाना क्षेत्र का रहने वाला नीरज कुमार है।