नैनीताल, 27 अप्रैल। उज्बेकिस्तान की एक महिला ने तीन लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मामला उत्तराखंड के नैनीताल का है जहां उज्बेकिस्तान की एक महीला ने अपने साथ उत्पीड़न करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत की है। इस मामले में एसपी ने जांच शुरू कर दी है। हांलाकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि वो तीन शख्स कौन थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बता दें कि इससे पहले बीते साल उज्बेकिस्तान की एक महिला के साथ पांच लोगों ने गैंगरेप की खबर ने सनसनी मचा दी थी। पीड़िता ने कई दिनों तक सदमें और डर की वजह से इसकी शिकायत नहीं की थी।
ये घटना दिल्ली के दक्षिण जिले के वसंतकुंज इलाके की थी जहां महिला ने आरोप लगाते हुए बताया था कि एक जानकार दोस्त ने अपने चार साथियों के साथ पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की। जब वह बेहोश जैसी हो गई थी तो आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़ दिए और उसके साथ सभी पांचों आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
डर के चलते महिला ने कई दिनों तक पुलिस में शिकायत नहीं की थी। महिला टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी और करीब 5-6 महीनों से दिल्ली में रह रही थी।