उत्तराखंड: अगड़ी जाति के ससुराल पक्ष ने दलित युवक की हत्या की, अल्मोड़ा में फैला तनाव

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 2, 2022 09:14 PM2022-09-02T21:14:01+5:302022-09-02T21:19:32+5:30

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में पनुआधोखान गांव के रहने वाले दलित राजनीतिक कार्यकर्ता जगदीश चंद्र की हत्या उनके ऊंची जाति के ससुराल पक्ष ने कर दी। इस कारण सल्ट तहसील में काफी तनाव की स्थिति बनी हुई है।

Uttarakhand: Dalit youth killed by in-laws of upper caste | उत्तराखंड: अगड़ी जाति के ससुराल पक्ष ने दलित युवक की हत्या की, अल्मोड़ा में फैला तनाव

फाइल फोटो

Highlightsउत्तराखंड के अल्मोड़ा में दलित युवक जगदीश चंद्र की हत्या ऊंची जाति के ससुराल पक्ष ने कर दी है दलित जगदीश चंद्र ने बीते 21 अगस्त को गैराड़ मंदिर में उच्च जाति के युवती के साथ शादी की थीअल्मोड़ा पुलिस ने मामले में जगदीश चंद्र के ससुराल पक्ष के लोगों को गिरफ्तार किया है

पिथौरागढ़: उत्तराखंड में एक दलित युवक की हत्या का आरोप उसके ससुराल पक्ष पर लगा है। जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा जिले में एक दलित युवक ने उच्च जाति की लड़की से शादी की थी। जिससे नाराज लड़की पक्ष के लोगों ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी है।

घटना के संबंध में सल्ट की तहसीलदार निशा रानी ने बताया कि पुलिस ने पनुआधोखान गांव के रहने वाले दलित राजनीतिक कार्यकर्ता जगदीश चंद्र का शव शुक्रवार की शाम भिकियासैंण कस्बे के करीब एक कार में बरामद किया।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने मौके से कार में जगदीश के शव के साथ सवार उनकी पत्नी की मां, उनके सौतेले पिता और उनके सौतेले भाई को भी पकड़ा, जो उनकी हत्या करने के बाद शव को ठिकाने पर लगाने के लिए ले जा रहे थे।

तहसीलदार रानी ने कहा कि जगदीश चंद्र की शादी बीते 21 अगस्त को गैराड़ मंदिर में एक उच्च जाति के युवती के साथ हुई थी। इस बात से नाराज युवती के परिजनों ने बीते गुरुवार को चंद्रा का अपहरण कर लिया था।

घटना के संबंध में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के नेता पीसी तिवारी ने कहा कि उन्होंने 27 अगस्त को प्रशासन को चिट्ठी लिखी थी कि दलित दंपति को जान का खतरा है और उन्हें प्रशासन की ओर से सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मृत जगदीश उनकी पार्टी के चुनाव चिह्न पर दो बार साल्ट विधानसभा सीट का चुनाव भी लड़ चुके थे। अगर अल्मोड़ा प्रशासन उनकी लिखी चिट्ठी को गंभीरता से लेता तो और जगदीश के ससुराल पक्ष के खिलाफ समय रहते कार्रवाई करता तो शायद उनकी जान को बचाया जा सकता था।

तिवारी ने जगदीश की हत्या को उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार के लिए शर्म की बात बताते हुए कहा कि सरकार से अपील है कि वो जगदीश की विधवा पत्नी को कम से कम एक करोड़ रुपये का मुआवजा दे और जगदीश के कातिलों को सख्त सजा दे ताकि उत्तराखंड में फिर कोई जगदीश न मारा जाए।

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया है और अल्मोड़ा के डीआईजी नीलेश आंनद भरणे को सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। डीआईजी नीलेश आंनद ने कहा कि हत्या के इस मामले की पूरी गहनता के साथ जांच की जा रही है। एसपी समेत हम खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और जांच के बाद आरोपियों के सख्त कार्रवाई की जाएगी। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Web Title: Uttarakhand: Dalit youth killed by in-laws of upper caste

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे