उत्तर प्रदेश: चोरी के शक में दो नाबालिग लड़कों के साथ बर्बरता; मजबूरन पिलाई पेशाब, प्राइवेट पार्ट्स में डाली मिर्च

By अंजली चौहान | Updated: August 7, 2023 14:30 IST2023-08-07T14:27:39+5:302023-08-07T14:30:23+5:30

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में चोरी के संदेह में दो नाबालिग लड़कों के साथ मारपीट करने और उन्हें पेशाब पीने के लिए मजबूर करने का एक परेशान करने वाला वीडियो वायरल हुआ है।

Uttar Pradesh Two minor boys vandalized on suspicion of theft Forced to drink urine put chili in private parts | उत्तर प्रदेश: चोरी के शक में दो नाबालिग लड़कों के साथ बर्बरता; मजबूरन पिलाई पेशाब, प्राइवेट पार्ट्स में डाली मिर्च

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

Highlightsयूपी में दो नाबालिगों को जबरन पिलाई शराबप्राइवेट पार्ट में लगाई मिर्ची छह आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में बर्बरता की ऐसी घटना सामने आई है जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है। दरअसल, चोरी के शक में दो नाबालिगों को जबरन पेशाब पिलाई गई और उनके पाइवेट पार्ट्स में मिर्ची लगाई गई।

इस घटना के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हंगामा मच गया। हादसे का भयावह वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चों से ऐसा करवाने वाले कुछ पुरुष है जो ऐसा न करने पर उन्हें धमकी भी दे रहे हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़कों को भी नग्न कर दिया गया और उनके हाथ-पैर बांध दिए गए। उन्हें जबरन इजेक्शन तक लगाए गए। घटना के सामने आते ही इस मामले में पुलिस ने संज्ञान लिया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। 

6 आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग लड़कों से मारपीट का परेशान करने वाला वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने फौरन आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी सिद्धार्थ ने कहा कि थाना पथरा बाजार में दो नाबालिगों के साथ आपत्तिजनक हरकत करने का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो संज्ञान में आया है।

उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेने के बाद संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना के सिलसिले में छह लोगों को पकड़ा गया है। उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। आरोपी पर भारतीय दंड संहिता और POCSO अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आरोप लगाया गया है।

गौरतलब है कि वीडियो सिद्धार्थनगर जिले के पथरा बाजार थाना क्षेत्र के कोनकटी चौराहे के पास एक चिकन शॉप का है। आरोपियों को नाबालिगों पर चिकन चोरी का शक था जिसके बाद उन्होंने ये बर्बरता की। वायरल वीडियो के सामने आने के बाद पीड़ितों के परिजनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है और आरोपियों को सजा देने की मांग की है। 

वहीं, पीड़ित बच्चों का फिलहाल इलाज कराया जा रहा है और पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। 

Web Title: Uttar Pradesh Two minor boys vandalized on suspicion of theft Forced to drink urine put chili in private parts

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे