मुजफ्फरनगर, 12 अक्टूबरःउत्तर प्रदेश के शामली जिले में 17 वर्षीय एक दलित लड़की के साथ तीन लोगों ने कथित तौर पर बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी। यह घटना उस वक्त हुई जब वह घर में अकेली थी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि लड़की के परिवार के एक सदस्य की शिकायत के आधार पर सनोज कुमार, जयवीर और सोनू के खिलाफ बृहस्पतिवार को एक मामला दर्ज किया गया। अधिकारी ने बताया कि लड़की का शव पंखे से लटका हुआ मिला।
उन्होंने बताया कि माता-पिता के पानीपत जाने के कारण लड़की घर में अकेली थी। प्रताप ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी को पकड़ने के लिए एक तलाश अभियान चलाया गया है।