नोएडा: युवा व्यापारी के मर्डर से पुलिस पर उठा सवाल, प्रदर्शनकारी करेंगे शव के साथ विरोध

By पल्लवी कुमारी | Published: February 26, 2018 12:26 PM2018-02-26T12:26:49+5:302018-02-26T12:27:41+5:30

नोएडा भंगेल में बाइक सवार बदमाशों ने दुकान बंद कर लौट रहे व्यापारी को गोलिया से भूना, एसएसपी लव कुमार ने क्राइम ब्रॉन्च के साथ दिए जांच के आदेश।

uttar pradesh noida businessman shot dead, crime branch and police investigate | नोएडा: युवा व्यापारी के मर्डर से पुलिस पर उठा सवाल, प्रदर्शनकारी करेंगे शव के साथ विरोध

नोएडा: युवा व्यापारी के मर्डर से पुलिस पर उठा सवाल, प्रदर्शनकारी करेंगे शव के साथ विरोध

नोएडा, 26 फरवरी;  दिल्ली से सटे नोएडा में एक युवा व्यापारी की रविवार 25 फरवरी को हत्या कर दी गई है। बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने दुकान बंद कर लौट रहे व्यापारी के पुत्र की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। व्यापारी के बेटे की इस घटना के बाद मौत हो गई। बदमाश इसके बाद युवक के हाथ से रुपए लेकर फरार हो गए। घटना के बाद गुस्साए उग्र भीड़ ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और अस्पताल के बाहर एक पीसीआर में तोड़फोड़ की। जिसके बाद हॉस्पिटल के बाहर पुलिस ने भारी फोर्स तैनात कर दिया है। 

जानें मामले क्या कहा एसएसपी लव कुमार ने 

पुलिस के मुताबिक घटना रविवार 25 फरवरी की रात की है। जब एक व्यापारी का पुत्र अपनी दुकान बंद कर वापस आ रहा था। तभी लूट के इरादे से कुछ बदमाश आए और युवक पर हमला करने लगे। शख्स में अपने बचाव में विरोध किया तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी। मामले में एसएसपी लव कुमार ने बताया है कि कैश कितना लूटा गया है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए नोएडा पुलिस क्राइम ब्रांच की एक टीम के साथ मिलकर काम करेगी। एसएसपी लव कुमार ने यह भी बताया कि घटना के वक्त मृतक के पिता भी साथ में थे। जिनसे बात होने पर ही पूरे घटना की जानकारी अच्छे से मिल पाएगी। 

शव को लेकर करेंगे विरोध 

 विरोध प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तब आरोपियों को सजा नहीं मिल जाती, या पुलिस इसमें कोई सख्त कदम नहीं उठाती वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे और शव के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शनकारियों का यह भी कहना है कि वह विरोध वहीं करेंगे जहां युवक की हत्या हुई थी। 

 व्‍यापार मंडल ने नोएडा पुलिस को दी चेतावनी

वहीं, व्‍यापार मंडल भी इस विरोध में उतर आया है। व्‍यापार मंडल के अध्‍यक्ष नरेश कुच्‍छल ने नोएडा के कानून व्‍यवस्‍था पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर आरोपी को 24 घंटे के अंदर पकड़ा नहीं गया तो व्‍यापार मंडल एक बड़ा आंदोलन करेगा। बता दें कि मृतक का नाम दिवाकर कंसल है। जो 22 साल का था। इनका गेझा रोड भंगेल में किराना की दुकान है और वे परिवार के साथ भंगेल में रहते थे।

Web Title: uttar pradesh noida businessman shot dead, crime branch and police investigate

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे