Mob Violence in Uttar Pradesh: दुकान मालिक से बहस होने के बाद भीड़ ने दो भाइयों को पीटा, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल

By अंजली चौहान | Updated: July 3, 2024 16:32 IST2024-07-03T16:31:07+5:302024-07-03T16:32:33+5:30

Mob Violence in Uttar Pradesh:एक परेशान करने वाली घटना में, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में संतलाल की दुकान पर पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद के बाद भीड़ ने तंजीम और फैज़ान नाम के दो भाइयों की बेरहमी से पिटाई कर दी।

Uttar Pradesh Mob beats up two brothers after an argument with shop owner in Bulandshahr video viral | Mob Violence in Uttar Pradesh: दुकान मालिक से बहस होने के बाद भीड़ ने दो भाइयों को पीटा, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल

Mob Violence in Uttar Pradesh: दुकान मालिक से बहस होने के बाद भीड़ ने दो भाइयों को पीटा, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल

Mob Violence in Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। डरा देने वाले वीडियो में बेरहम भीड़ दो युवकों को बर्बरता से पीट रही है। बिना किसी कानूनी डर के भीड़ दो युवकों को इतना मारती है कि वह खून से लथपथ नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि परेशान करने वाली घटना उस वक्त घटी जब दो भाई एक दुकान मालिक के पास कुछ सामान देने के लिए आए।

तंजीम और फैजान नाम के पीड़ितों ने कार्बोनेट को संतलाल जो दुकान का मालिक है को कहा लेकिन वह नहीं माना। देखते ही देखते बाद बढ़ गई और दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद दोनों को भीड़ ने घेर लिया और उनपर हमला कर दिया। एक के बाद एक भीड़ में मौजूद लोगों ने पीड़ितों को खूब मारा जिससे वह घायल हो गए। 

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और पीड़ितों को भीड़ से आजाद कराया। हालांकि, पीड़ित होने के बावजूद, दोनों भाइयों को शांति भंग करने के आरोप में CRPC-151 के तहत गिरफ्तार किया गया।

पुलिस का कहना है कि दुकानदार द्वारा सामान बदलने से इनकार करने पर दोनों भाइयों में तीखी नोकझोंक हुई, जिसमें भाइयों ने दुकान मालिक के इनकार का विरोध किया, और देखते ही देखते मारपीट में शामिल हो गए।

फिलहाल मामले में पीड़ितों की तरफ से किसी तरह की कानूनी कार्रवाई की खबर नहीं मिली है। इस बीच वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिस पर यूजर्स सवाल खड़े कर रहे हैं।

अलीगढ़ में लिचिंग

इसी साल अलीगढ़ में भी ऐसा ही लिचिंग का एक मामला देखने को मिला था। परेशान करने वाले मामले में, भीड़ ने एक व्यक्ति पर तलवारों से हमला किया और उसे घातक रूप से घायल कर दिया, जैसा कि सामने आए एक रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो में कैद हुआ है। चोरी के संदेह में पीड़ित को अलर्ट मिलने पर पुलिस द्वारा तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी दुखद मौत हो गई।

अधिकारियों ने चार संदिग्धों को पकड़ लिया है, जबकि इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है, जैसा कि सभी दोषियों की पहचान करने के उद्देश्य से जांचे गए फुटेज में दिखाया गया है। गांधीपार्क पुलिस स्टेशन ने स्थिति की गंभीरता और चल रही जांच पर प्रकाश डालते हुए हत्या के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

Web Title: Uttar Pradesh Mob beats up two brothers after an argument with shop owner in Bulandshahr video viral

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे