ठळक मुद्देउधार की रकम वापस मांगने पर कुछ लोगों ने एक युवक की गोली मार कर कथित तौर पर हत्या कर दी।पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया गया।
बलरामपुरः बलरामपुर नगर कोतवाली में उधार की रकम वापस मांगने पर कुछ लोगों ने एक युवक की गोली मार कर कथित तौर पर हत्या कर दी।
पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को जानकारी देते हुए बताया कि नगर कोतवाली से सटे अलीजनपुरवा में बुधवार की देर रात उधार की रकम वापस माँगे जाने को लेकर कुछ लोगों ने मोटरसाइकिल मैकेनिक हारून (32) को पहले लाठी डंडों से पीटा फिर गोली मार कर कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। नगर कोतवाली में 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस की दो टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।