मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में चार नकाबपोशों ने 21 वर्ष के एक व्यक्ति का उसके घर से अपहरण करके उसकी हत्या कर दी। इस व्यक्ति का विवाह होने वाला था।
यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी। क्षेत्राधिकारी विजय शंकर त्रिपाठी ने कहा कि शुक्रवार को अब्दुल वहाब को बंदूक के बल पर भानवडा गांव स्थित उसके घर से अपहृत कर लिया गया और बाद में उसकी मंगेतर के कथित प्रेम संबंध को लेकर हत्या कर दी।
त्रिपाठी ने पीटीआई से फोन पर कहा कि वहाब के शव पर गोली के निशान मिले हैं और शव शनिवार को यहां एक वन क्षेत्र से मिला। उन्होंने कहा कि चार संदिग्ध गाजियाबाद जिले के भोजपुर क्षेत्र के कलचिना गांव के हैं और वे विवाह के खिलाफ थे।
अधिकारी ने कहा कि वहाब का विवाह कालचिना गांव की एक लड़की से 15 मार्च को तय था। उन्होंने कहा कि संदिग्धों की धरपकड़ के लिए प्रयास किये जा रहे हैं और वहाब गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।