उत्तर प्रदेशः गरीबी दूर करने के लिए तीन साल के बेटे को बेचना चाहता था पिता, खरीदार नहीं मिले तो कर दी हत्या

By अभिषेक पारीक | Updated: July 30, 2021 17:30 IST2021-07-30T17:26:57+5:302021-07-30T17:30:46+5:30

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक पिता ने अपने तीन साल के बेटे की हत्या कर दी। दरअसल, यह पिता अपने बेटे को बेचना चाहता था, लेकिन जब उसे खरीदार नहीं मिले तो उसने अपने बेटे को मौत की नींद सुला दिया।

Uttar Pradesh: Father wanted to sell three year old son to remove poverty, murdered after buyer is not found | उत्तर प्रदेशः गरीबी दूर करने के लिए तीन साल के बेटे को बेचना चाहता था पिता, खरीदार नहीं मिले तो कर दी हत्या

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsउत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक पिता ने अपने तीन साल के बेटे की हत्या कर दी। आरोपी अपने बेटे को बेचना चाहता था, लेकिन खरीदार नहीं मिलने पर हत्या कर दी। आरोपी ने गरीबी से निजात पाने के लिए मासूम बेटे की कीमत 3 लाख रुपये लगाई थी। 

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक पिता ने अपने तीन साल के बेटे की हत्या कर दी। दरअसल, यह पिता अपने बेटे को बेचना चाहता था, लेकिन जब उसे खरीदार नहीं मिले तो उसने बेटे को मौत की नींद सुला दिया। आरोपी पिता ने गरीबी से निजात पाने के लिए अपने मासूम बेटे की कीमत 3 लाख रुपये लगाई थी। 

आरोपी की पहचान मोहम्मद नौशाद के रूप में की गई है और वह मजदूरी करता है। नौशाद के पिता की शिकायत पर उसे गिरफ्तार किया गया। उसके पिता ने पुलिस को बताया कि नौशाद ने उनके पोते की हत्या कर दी है। 

जिले के धनोरा इलाके में यह घटना सामने आई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, आरोपी की पत्नी ने बताया कि नौशाद अपने बच्चे को बेचने पर अड़ा था। उसे शराब और जुए के लिए पैसे चाहिए थे। 

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पत्नी ने बच्चे को बेचने के फैसले का विरोध किया था, जिसके बाद उनके बीच में नियमित रूप से झगड़ा होता था। 

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मंगलवार को नौशाद ने अपनी पत्नी को धनोरा मंडी इलाके में मोबाइल का चार्जर उधार लेने के लिए भेजा था। हालांकि पत्नी को शक होने पर वह जल्द ही घर लौट आई। उसने देखा कि नौशाद बच्चे का गला घोट रहा है। तब तक बच्चा बेहोश हो गया था। महिला बच्चे को तुरंत अस्पताल लेकर गई लेकिन वहां पहुंचने पर बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना से बेहद नाराज नौशाद के पिता ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई। 

पुलिस के मुताबिक, करीब चार साल पहले दोनों की शादी हुई थी और उनके दो बच्चे थे। थानाधिकारी जयवीर सिंह का कहना है कि नौशाद शराब और जुए का आदी था। अपनी गरीबी दूर करने के लिए वह अपने बेटे को बेचना चाहता था लेकिन वह कोई खरीदार नहीं ढूंढ सका और उसने अपने बेटे को मार डाला। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

Web Title: Uttar Pradesh: Father wanted to sell three year old son to remove poverty, murdered after buyer is not found

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे