UP Ki Taja Khabar: नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, छह गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी भी हुए घायल

By विनीत कुमार | Published: June 9, 2020 10:19 AM2020-06-09T10:19:00+5:302020-06-09T10:19:00+5:30

दिल्ली से सटे नोएडा में मंगलवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल हो गये। हालांकि, पुलिस को सफलता इस बात में मिली कि 6 बदमाश भी पकड़े गए। ये बदमाश लंबे समय से हाईवे पर लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे।

Uttar Pradesh Encounter between police and miscreants in Noida, six arrested, two policemen injured | UP Ki Taja Khabar: नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, छह गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी भी हुए घायल

नोएडा में मुठभेड़, पकड़े गए 6 बदमाश (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsनोएडा में धर गए 6 बदमाश, पुलिस से मुठभेड़ के बाद पकड़े गएइस मुठभेड़ में दो पुलिस वाले भी घायल हुए हैं, बदमाशों से लूट का सामान और हथियार बरामद हुए हैं

देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में थाना दादरी पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार तड़के हुई मुठभेड़ में छह बदमाश और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस उपायुक्त (तृतीय जोन) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार तड़के थाना दादरी पुलिस जांच कर रही थी। तभी एक ट्रक तेजी से आता हुआ दिखाई दिया। 

पुलिस ने जब इस ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो ट्रक में सवार बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। डीसीपी ने बताया कि इस मुठभेड़ में छह बदमाश और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। डीसीपी ने बताया कि बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी का सामान बरामद किया है। साथ ही बदमाशों के पास से अवैध तमंचा, चाकू और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।

हाईवे पर लूटपाट करते थे ये बदमाश

पुलिस के अनुसार ये बदमाश हाईवे पर खड़े वाहनों से हथियार के बल पर लूटपाट किया करते हैं। अक्सर ऐसी शिकायत मिलती थी ये वाहनों के टायर और नकदी सहित अन्य सामाना लूटकर भाग जाते थे। यह गैंग काफी समय से ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहा था। 

पुलिस के अनुसार बदमाशों ने कुछ दिन पहले ही दादरी हाइवे पर एक ट्रक से उसके टायर सहित रुपए आदि लूटे थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट के कई सामान बरामद किये हैं। इस गैंग के सदस्य मुरादाबाद के रहने वाले हैं। इनके लीडर की पहचान फिरोज के तौर पर हुई जिस पर दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में दर्ज हैं।

(पीटीआई इनपुट)

Web Title: Uttar Pradesh Encounter between police and miscreants in Noida, six arrested, two policemen injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे