बांदाः चित्रकूट जिले में बरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी के शादी करने से इनकार करने पर एक नाबालिग छात्रा ने कथिततौर पर आत्महत्या कर ली।
बरगढ़ थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) चित्रसेन सिंह ने मंगलवार को बताया कि "यह घटना बड़े मड़ैयन गांव में रविवार की है। 12वीं की छात्रा का गांव के ही एक गैर बिरादरी के लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के परिवार इसके खिलाफ थे।’’
उन्होंने बताया कि "घटना के दो दिन पूर्व दोनों घर से चले थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते नया गांव थाने की पुलिस ने उन्हें पकड़ कर परिजनों के हवाले कर दिया था।" उन्होंने बताया कि रविवार की दोपहर छात्रा ने युवक से शादी करने को कहा, लेकिन युवक ने मना कर दिया।
इसके बाद छात्रा ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली है, जिससे उसकी मौत हो गयी। सिंह ने बताया कि शव का सोमवार को पोस्टमॉर्टम कराया गया। मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।"