उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार देर रात पुलिस ने एक मुठभेड़ में हरियाणा के 50 हजार के इनामी बदमाश को मार गिराया। साथ ही पुलिस और नोएडा एसटीएफ ने अपनी सतर्कता से लूट की साजिश भी नाकाम कर दी।
मारे गए बदमाश का नाम रामपाल है। यह मुठभेड़ टप्पल में गांव सिरपंच के पास हुई। हालांकि, बदमाश के अन्य साथी भागने में कामयाब रहे। पुलिस की टीमें भागे हुए बदमाशों को पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार टप्पल में यमुना एक्सप्रेस वे पर गांव सिरपंच के पास कुछ बदमाश लूट की साजिश रच रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही नोएडा एसटीएफ और टप्पल पुलिस सक्रिय हो गई। बदमाशों ने जब देखा कि वे घिर गए हैं तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
इसके बाद पुलिस ने भी जवाब देना शुरू किया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश ढेर हो गया। मारा गया बदमाश अतरौली और टप्पल समेत बुलंदशहर और कई दूसरी जगह पर वांछित था। इस बदमाश पर अतरौली पुलिस ने 2500 रुपये और टप्पल ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। बदमाश को गोली लगने के बाद जिला अस्पताल लाया गया था, जहां उसे मृत घोषित किया गया। रामपाल हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला था।
इस बदमाश पर हरियाणा में रेप का भी आरोप है। पलवन के हथीन और बुलंदशहर के सलेमपुर में इस पर करीब एक दर्जन लूट के मामले दर्ज हैं। साल 2014 के बाद से ये बदमाश फरार होकर लगातार अपराध को अंजाम दे रहा था। इस पर ऐसे कई आरोप हैं जिसके अनुसार लूट की वारदात में रेप को अंजाम दिया करता था। बहरहाल, बीती रात मुठभेड़ के दौरान पुलिस और बदमाशों की ओर से करीब आधे धंटे गोलिया चली लेकिन बदमाश भाग गए।
मारे गए रामपाल के पास से हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि गोली लगने के बाद पहले बदमाश को सीएचसी ले जाया गया था, जहां से जिला मलखान सिंह अस्पताल रेफर कर दिया।