उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में अज्ञात लोगों ने शुक्रवार को एक आरएसएस कार्यकर्ता को कथित रूप से गोली मार दी। फुगाना क्षेत्राधिकारी सिद्धार्थ तोमर ने ‘पीटीआई’ को बताया कि हबीबपुर गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा के प्रभारी सोमपाल सैनी खेतों में गए थे, तभी हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं।
उन्होंने बताया कि सैनी को मेरठ के अस्पताल में रेफर किया गया है। उनकी हालत गंभीर है। तोमर के अनुसार, आरोपियों को पकड़ने के लिए खोज अभियान शुरू किया गया है।
ग्रेटर नोएडा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हो गए। इस दौरान पुलिस ने घायलों समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रणविजय सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को थाना बादलपुर पुलिस को सूचना मिली कि कार में सवार कुछ लुटेरे ग्रेटर नोएडा में लूट करने के इरादे से घूम रहे हैं। पुलिस ने दादरी बाईपास रोड के पास एक कार को रुकने का इशारा किया, तो कार में सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं।
सिंह ने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोलियां चलाईं जिसमें बदमाश रोहित और संजय गंगू घायल हो गए। उन्होंने बताया कि उनके दो साथी राहुल और रविंदर मौके से भाग गए लेकिन उनकी तलाश में लगी दादरी पुलिस से उनकी मुठभेड़ हुई।