लाइव न्यूज़ :

यूपी के छात्र ने बनाया शिक्षिका का फर्जी फेसबुक अकाउंट, एडिटेड फोटो लगाकर बताया 'सेक्स वर्कर'

By अनुराग आनंद | Updated: January 7, 2021 08:41 IST

आगरा के एक छात्र ने कथित तौर पर अपनी ट्यूशन टीचर को परेशान करने के लिए सोशल मीडिया पर उसके नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और उसे सेक्स वर्कर बताया।

Open in App
ठळक मुद्दे11वीं में पढ़ने वाले स्कूल छात्र को ऐसा करने में उसके 22 वर्षीय चचेरे भाई ने मदद की थी।लड़का 35 वर्षीय शिक्षका को परेशान करना और बदनाम करना चाहता था।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के आगरा के एक स्कूली छात्र ने कथित रूप से अपनी शिक्षका के नाम से एक फर्जी अकाउंट बनाया और उसे यहां सेक्स वर्कर बताया।

इस पूरे घटना को अंजाम देने वाला लड़का 11वीं कक्षा का छात्र है। उसने कथित रूप से फेसबुक पर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाने के बाद शिक्षिका के एक एडिटेड फोटो को भी लगाया।

टाइम्स नाऊ के मुताबिक, इस मामले की शिकायत पुलिस में होने के बाद आरोपी लड़के को आगरा से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। स्कूल के छात्र को ऐसा करने में उसके 22 वर्षीय चचेरे भाई ने मदद की थी।

फर्जी फेसबुक प्रोफाइल पर शिक्षिका की तस्वीर और गलत सूचना पोस्ट करने व इंटरनेट का उपयोग करने के लिए 22 वर्षीय युवा के सिम कार्ड का उपयोग किया गया था। पुलिस ने छात्र के चचेरे भाई को भी गिरफ्तार किया है।

छात्रों ने किस वजह से ऐसा किया?

आगरा साइबर अपराध अधिकारी विजय तोमर ने कहा कि आरोपी ने शिक्षिका को परेशान करने के इरादे से यह सब किया है। इसके लिए उसने ट्यूशन टीचर की फर्जी प्रोफाइल बनाई।

तोमर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह स्पष्ट है कि लड़का 35 वर्षीय शिक्षका को परेशान करना और बदनाम करना चाहता था। हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि उसे ऐसा करने के लिए किसने उकसाया।

पीड़िता आरोपी को गणित की ट्यूशन पढ़ाती थी-

आरोपी छात्र शिक्षिका के घर पर गणित विषय का ट्यूशन पढ़ने के लिए जाता था। हालांकि, एक महीने पढ़ाने के बाद ही शिक्षका ने लड़के के 'अजीब व्यवहार' को देखते हुए ट्यूशन जारी रखने से इनकार कर दिया।

महिला द्वारा लड़का को ट्यूशन पढ़ाना बंद किए जाने के बाद, उसे कई नंबरों से फोन आने लगे। महिला की व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर को एडिट किया गया और फेसबुक आईडी बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया। फर्जी एफबी खाते के अनुसार, महिला एस्कॉर्ट के रूप में सर्विस देने के लिए प्रति रात 1,500 रुपये तक का शुल्क लिया करती है।

सेक्स वर्कर समझकर कई सारे लोगों के फोन आने लगे, इसके बाद महिला ने पुलिस से संपर्क किया। आरोपी को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

टॅग्स :फेसबुकआगराउत्तर प्रदेशकेस
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारतUP Road Accident: ट्रांसफार्मर से टकराने के बाद बस में लगी आग, 3 नेपाली यात्रियों की मौत; 24 गंभीर रूप से झुलसे

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो