यूपी: एसटीएफ ने 1.25 लाख रुपये के इनामिया बदमाश गुफरान को कौशांबी में किया ढेर, हत्या समेत 13 मामलों में थी तलाश

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 27, 2023 11:28 AM2023-06-27T11:28:18+5:302023-06-27T11:33:34+5:30

यूपी एसटीएफ ने मंगलवार की सुबह में कौशांबी पुलिस के साथ मिलकर सूबे के दूर्दांत अपराधी गुफरान को मुठभेड़ में मार गिराया।

UP: STF killed gangster Gufran with prize money of Rs 1.25 lakh in Kaushambi, wanted in 13 cases including murde | यूपी: एसटीएफ ने 1.25 लाख रुपये के इनामिया बदमाश गुफरान को कौशांबी में किया ढेर, हत्या समेत 13 मामलों में थी तलाश

साभार- ट्विटर

Highlightsयूपी एसटीएफ ने कौशांबी में कुख्यात अपराधी गुफरान को मुठभेड़ में मार गिरायामारा गया गुफरान 1.25 लाख का इनामिया था और काफी दिनों से एसटीएफ के रडार पर थागुफरान पर प्रतापगढ़ जिले समेत अन्य जिलों में हत्या की धारा 302 समेत 13 अन्य मामले दर्ज थे

लखनऊ: अपराधियों पर नकेल कसने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली, जब यूपी एसटीएफ ने मंगलवार के कौशांबी पुलिस के साथ मिलकर सूबे के दूर्दांत अपराधी गुफरान को मुठभेड़ में मार गिराया। खबरों के अनुसार पुलिस की गोलियों से मारा गया गुफरान 1.25 लाख का इनामिया था और एसटीएफ काफी दिनों से उसका पीछा कर रही थी।

यूपी पुलिस ने मारे गये अपराधी गुफरान का आपराधिक ब्योरा पेश करते हुए बताया कि उसके खिलाफ प्रतापगढ़ जिले समेत सूबे के कई अन्य जिलों में हत्या की धारा 302 समेत 13 अन्य जघन्य अपराधों में मामले दर्ज थे। फरार गुफरान यूपी पुलिस के लिए भारी सिरदर्द बना हुआ था, इस कारण उसे जिंदा या मुर्दा पकड़ने के लिए 1 लाख 25 हजार रुपये का इनाम था।

मुठभेड़ के बाद मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह मुठभेड़ लगभग सुबह 5:00 बजे कौशांबी में हुई। एसटीएफ ने गुफरान को सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन आदतन अपराधी गुफरान ने एसटीएफ जवानों पर फायर झोंक दिया।

इसके बाद एसटीएफ के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गुफरान मारा गया। गोलीबारी के बाद जब पुलिस के जवान गुफरान के नजदीक पहुंचे तो उसकी सांसें चल रही थींष पुलिस उसे फौरन इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गई, जहां उपचार के दौरान गुफरान की मौत हो गई।

मालूम हो कि साल 2017 में योगी आदित्यनाथ के सत्ता में संभालने के बाद यूपी पुलिस अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है। जिसके कारण यूपी में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ों की फेहरिश्त लंबी हो गई है। जानकारी के मुताबिक 2017 के बाद से अब तक 10,900 से अधिक मुठभेड़ हुए हैं। इन मुठभेड़ों में पुलिस के हाथों 185 से अधिक अपराधियों की मौत हुई है। 

Web Title: UP: STF killed gangster Gufran with prize money of Rs 1.25 lakh in Kaushambi, wanted in 13 cases including murde

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे