यूपी सड़क हादसाः ब्लैक शनिवार, हरदोई-बुलंदशहर में 2 बड़े हादसे, 8 की मौत और 7 घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 31, 2025 12:51 IST2025-05-31T12:50:31+5:302025-05-31T12:51:18+5:30

अधिकारी ने बताया कि हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गयी जिनकी पहचान जितेंद्र (22), आकाश (18), सिद्धार्थ (छह), रामू (35) और जौहरी (40) के रूप में हुई है।

UP road accident 8 dead and 7 injured Black Saturday 2 major accidents in Hardoi-Bulandshahr | यूपी सड़क हादसाः ब्लैक शनिवार, हरदोई-बुलंदशहर में 2 बड़े हादसे, 8 की मौत और 7 घायल

सांकेतिक फोटो

Highlightsकार बेकाबू होकर पलट गयी और खाई में गिर गई।शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हरदोईः उत्तर प्रदेश में आज 2 बड़े हादसे हो गए। हरदोई और बुलंदशहर में 8 की मौत और 7 घायल हो गए। हरदोई जिले में शनिवार तड़के एक तेज रफ्तार कार खाई में गिर गई जिससे उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य जख्मी हो गये। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज मिश्रा ने बताया कि घटना तड़के करीब तीन बजे आलमनगर मार्ग पर फत्तेपुर गाजी के निकट की है जब कार सवार सभी लोग कुसुमा थाना क्षेत्र के मंझिला से बारात में शामिल होकर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि कार बेकाबू होकर पलट गयी और खाई में गिर गई।

अधिकारी ने बताया कि हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गयी जिनकी पहचान जितेंद्र (22), आकाश (18), सिद्धार्थ (छह), रामू (35) और जौहरी (40) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि हादसे में छह अन्य लोग भी घायल हो गये जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिश्रा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत

बुलंदशहर जिले के सिकन्द्राबाद क्षेत्र में शनिवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार की भिड़ंत हो गई जिससे कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सिकन्द्राबाद की पुलिस क्षेत्राधिकारी पूर्णिमा सिंह ने यहां बताया कि जोखाबाद औद्योगिक क्षेत्र में गोपालपुर गेट के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली का टायर अचानक फट गया जिससे इससे वह अनियंत्रित हो गई और एक कार उससे जा टकरायी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई।

जिनकी पहचान सचिन (25), अमित (35) और दीनानाथ (45) के रूप में हुई है। दुर्घटना में एक स्कूटी सवार को भी चोट आई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिंह ने बताया कि कार सवार लोग गाजियाबाद से बुलंदशहर की तरफ आ रहे थे। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Web Title: UP road accident 8 dead and 7 injured Black Saturday 2 major accidents in Hardoi-Bulandshahr

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे