छागुंर बाबा की आलीशान कोठी पर पीला पंजा?, सरकारी भूमि पर बना था घर, मुख्यमंत्री योगी ने कहा-ऐसी सजा देंगे, जो समाज में उदाहरण बने, देखें वीडियो

By राजेंद्र कुमार | Updated: July 8, 2025 18:11 IST2025-07-08T18:10:38+5:302025-07-08T18:11:37+5:30

सीओ उतरौला राघवेंद्र सिंह का कहना है कि छांगुर बाबा की कोठी को बायें तरफ से निर्माण ढहाने की कार्रवाई शुरू की गई है.

up police Yellow paw Chhagun Baba luxurious mansion house built government land Chief Minister Yogi Adityanath said such punishment becomes example society see video | छागुंर बाबा की आलीशान कोठी पर पीला पंजा?, सरकारी भूमि पर बना था घर, मुख्यमंत्री योगी ने कहा-ऐसी सजा देंगे, जो समाज में उदाहरण बने, देखें वीडियो

file photo

Highlightsमंगलवार को घर को ध्वस्त करने की कार्रवाई बुलडोजर के जरिए की गई.गेट के दायें तरफ बने दो मंजिला इमारत में कुछ लोग रह रहे थे.मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. देखने वालों का तांता लगा रहा.

लखनऊः उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण कराने के आरोप में गिरफ्तार किए गए जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की मधुपुर स्थित आलीशान कोठी पर मंगलवार को बुलडोजर चला. यह घर सरकारी जमीन पर बनाया गया था. प्रशासनिक टीम ने इसे गिराने की कार्रवाई मंगलवार की सुबह शुरू की. सोमवार शाम छांगुर की कोठी पर प्रशासन की टीम ने बेदखली का नोटिस चस्पा किया था. इसी के बाद मंगलवार को घर को ध्वस्त करने की कार्रवाई बुलडोजर के जरिए की गई.

 

गिरोह के लोगों की संपत्ति जब्त होगी : योगी 

सीओ उतरौला राघवेंद्र सिंह का कहना है कि छांगुर बाबा की कोठी को बायें तरफ से निर्माण ढहाने की कार्रवाई शुरू की गई है. गेट के दायें तरफ बने दो मंजिला इमारत में कुछ लोग रह रहे थे, उन्हें घर से बाहर निकलने को कहा गया है. बुलडोजर कार्रवाई शुरू होने से मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. देखने वालों का तांता लगा रहा.

छांगुर की बहू साबिरा ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि पुलिस की कार्रवाई से बच्चे डरे हैं. उनके इस आरोप को प्रभारी निरीक्षक ने मनगढ़ंत बताया है. छांगुर के घर बुलडोजर एक्शन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'हमारी सरकार बहन-बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है.

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी जलालुद्दीन की गतिविधियां समाज विरोधी ही नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं. उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी. आरोपी और उसके गिरोह से जुड़े सभी अपराधियों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी.

उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर सीएम योगी ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा है कि राज्य में शांति, सौहार्द और महिलाओं की सुरक्षा को भंग करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्हें कानून के अनुसार ऐसी सजा दी जाएगी, जो समाज के लिए एक उदाहरण बने.

यूएई के नेटवर्क को खंगाल रही एटीएस

प्रदेश के बलरामपुर में छांगुर बाबा की कोठी पर चल रहे बुलडोजर के साथ ही एटीएस के अफसर छांगुर बाबा की करीबी नीतू नवीन रोहरा के यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) के नेटवर्क को खंगाल रहे हैं. बताया जा रहा है कि सातवीं कक्षा पास नीतू ने 2014 से 2019 तक 19 बार यूएई की यात्रा की, उसकी यात्राओं की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.

इसी तरह नवीन घनश्याम रोहरा ने भी 2016 से 2020 के बीच 19 बार यूएई की यात्रा की. पति-पत्नी होने के बावजूद दोनों केवल 8 अप्रैल, 2017 को एक बार साथ में गए थे, लेकिन वापसी अलग-अलग की थी. एटीएस के अफसरों का मत है कि छांगुर बाबा के गिरोह का नेटवर्क यूएई में भी है, इसकी ही खोजबीन में अधिकारी जुटे हैं. अधिकारियों का कहना है कि नवीन घनश्याम रोहरा, नीतू नवीन रोहरा और समाले नवीन रोहरा का धर्मांतरण 16 नवंबर, 2015 को दुबई के अल फारुख उमर बिन कताब सेंटर में हुआ था.

इसे दुबई सरकार ने प्रमाणित भी किया था, हालांकि उनके पासपोर्ट की जांच में दुबई की यात्रा करने की पुष्टि नहीं हुई. अधिकारियों को शक है कि गिरोह खाड़ी देशों के संगठनों के इशारे पर धर्मांतरण का रैकेट चला रहा था. बाबा का नेटवर्क यूपी के अलावा कई अन्य राज्यों में फैला होने के प्रमाण भी मिले हैं.

बाबा को मौत की सजा हो : बबीता चौहान

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने धर्म परिवर्तन गैंग के कथित मास्टरमाइंड के लिए मौत की सजा की मांग की है. उन्होने कहा है कि जो लोग लड़कियों को धोखा देते हैं और उनका विश्वास को रौंदते हैं, वे लोग समाज के दुश्मन होते हैं और ऐसे अपराधियों को मौत की सजा से कम कुछ नहीं मिलना चाहिए.

छांगुर बाबा की गिरफ्तारी गैरकानूनी धर्म परिवर्तन के खिलाफ चल रही कार्रवाई में एक अहम कदम है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में अवैध धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए पहले ही कड़े कानून बना रखे हैं और अब समाज को भी अपनी चुप्पी तोड़कर खड़े होने की जरूरत है.

Web Title: up police Yellow paw Chhagun Baba luxurious mansion house built government land Chief Minister Yogi Adityanath said such punishment becomes example society see video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे