Yash Dayal: यश दयाल ने किया यौन शोषण, मुश्किल में आरसीबी प्लेयर, युवती ने ‘एक्स’ पर किया साझा, मोबाइल कॉल, चैट, स्क्रीन शॉट, वीडियो कॉल किए पेश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 8, 2025 15:33 IST2025-07-08T15:32:24+5:302025-07-08T15:33:13+5:30

Yash Dayal: मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद 24 जून को महिला ने इसे ‘एक्स’ पर साझा किया जो वायरल हो गया।

up police Yash Dayal sexually abused RCB player trouble girl shared 'X' presented mobile calls, chats, screen shots, video calls | Yash Dayal: यश दयाल ने किया यौन शोषण, मुश्किल में आरसीबी प्लेयर, युवती ने ‘एक्स’ पर किया साझा, मोबाइल कॉल, चैट, स्क्रीन शॉट, वीडियो कॉल किए पेश

file photo

Highlights पिछले पांच वर्षों से यश दयाल के साथ रिश्ते में थी। 27 जून को पुलिस से मिली और लिखित शिकायत दर्ज कराई।मोबाइल कॉल, चैट, स्क्रीन शॉट, वीडियो कॉल जैसे सबूत पेश किए।

गाजियाबादः गाजियाबाद जिले की पुलिस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलने वाले क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ एक महिला का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक महिला ने 21 जून को एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) के माध्यम से मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी जिसमें आरोप लगाया कि क्रिकेटर ने उसका यौन शोषण किया। महिला का दावा है कि वह पिछले पांच वर्षों से यश दयाल के साथ रिश्ते में थी। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद 24 जून को महिला ने इसे ‘एक्स’ पर साझा किया जो वायरल हो गया।

इसके बाद वह 27 जून को पुलिस से मिली और लिखित शिकायत दर्ज कराई जिसमें उसने आरोप लगाया कि क्रिकेटर ने शारीरिक और मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया है। उसने अपनी शिकायत की सत्यता की पुष्टि के लिए मोबाइल कॉल, चैट, स्क्रीन शॉट, वीडियो कॉल जैसे सबूत पेश किए।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दयाल के खिलाफ इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में रविवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 69 (शादी का झूठा वादा कर या धोखे से यौन संबंध बनाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस क्रिकेटर और शिकायतकर्ता का बयान दर्ज करेगी।

ट्रांस हिंडन के पुलिस उपायुक्त निमिष पाटिल ने बताया कि सभी तथ्यों का अवलोकन करने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस क्रिकेटर और उसकी सहजीवन साथी के बयान दर्ज करेगी। जांच पूरी होने के बाद कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। क्रिकेटर यश दयाल से इस मामले में संपर्क नहीं हो पाया।

Web Title: up police Yash Dayal sexually abused RCB player trouble girl shared 'X' presented mobile calls, chats, screen shots, video calls

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे