UP Ki Taja Khabar: उत्तर प्रदेश में तबलीगी जमात के 45 विदेशी सदस्यों पर मुकदमा दर्ज

By भाषा | Published: April 20, 2020 08:44 PM2020-04-20T20:44:28+5:302020-04-20T20:44:28+5:30

उत्तर प्रदेश में अब तक 20,61,890 वाहनों की सघन जांच करके उनमें से 27,272 को सीज किया गया है।

UP Ki Taja Khabar:Case filed against 45 foreign members of Tabligi Jamaat in Uttar Pradesh | UP Ki Taja Khabar: उत्तर प्रदेश में तबलीगी जमात के 45 विदेशी सदस्यों पर मुकदमा दर्ज

यूपी पुलिस ने दर्ज किया केस

Highlightsउत्तर प्रदेश में अब तक 322 हॉटस्पॉट (संक्रमण के ज्यादा प्रभावित क्षेत्र) चिह्नित किये गए हैं।अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में 746 सरकारी तथा 1313 स्वैच्छिक सामुदायिक रसोई के माध्यम से 13,34,856 लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये हैं।

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर 2871 तबलीगी जमातियों को चिह्नित करके उनकी जांच की गई है और 45 विदेशी जमातियों पर मुकदमा दर्ज करके 259 पासपोर्ट जब्त किये गये हैं। गृह विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने सोमवार को बताया कि प्रदेश में तबलीगी जमात के 2871 लोगों को चिह्नित करके उनकी जांच की गयी है।

सभी 325 विदेशी व्यक्तियों को चिकित्सकीय परीक्षण करके पृथक किया गया है। उन्होंने बताया कि तबलीगी जमात के 45 विदेशी सदस्यों पर मुकदमा दर्ज किया गया है और कुल 259 पासपोर्ट जब्त किये गये हैं। अवस्थी ने बताया कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत प्रदेश में घोषित लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में अब तक 24,446 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रदेश में अब तक 20,61,890 वाहनों की सघन जांच करके उनमें से 27,272 को सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 322 हॉटस्पॉट (संक्रमण के ज्यादा प्रभावित क्षेत्र) चिह्नित किये गए हैं। इनमें रह रहे 35,97,906 व्यक्तियों को 1450 डोर स्टेप डिलिवरी मिल्क बूथ एवं मैन के द्वारा दूध वितरित किया जा रहा है।

अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में 746 सरकारी तथा 1313 स्वैच्छिक सामुदायिक रसोई के माध्यम से 13,34,856 लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत प्रदेश में प्रचलित कुल 3,56,45,732 राशन कार्डों के सापेक्ष 2,93,50,329 कार्डों पर 6,14,196.045 मीट्रिक टन खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया गया।  

Web Title: UP Ki Taja Khabar:Case filed against 45 foreign members of Tabligi Jamaat in Uttar Pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे