कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को ट्विटर पर गोली मारने की धमकी मिली है। इसे लेकर बस्ती की कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह धमकी आरती पांडे नामक ट्विटर आईडी द्वारा दिया गया है। हिंदुस्तान ने कोतवाल रामपाल यादव के हवाले से बताया कि आईपीसी की धारा 506 व 66 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच इंस्पेक्टर देवनन्दन उपाध्याय को सौंपी गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक सोनहा थाना क्षेत्र के कोठिला के रहने वाले पंकज कुमार द्विवेदी ने तहरीर दी है कि आरती पांडेय के नाम से ट्विटर आईडी है, जिसने प्रियंका गांधी को गोली से माने की धमकी दी है। बता दें कि आईडी से प्रियंका गांधी द्वारा किसानों को लेकर सीएम को लिखे पत्र सें संबंधित खबर ट्वीट किया गया है।
बताया जा रहा है कि ट्वीट के कमेंट में आईडी आरती पांडेय नाम की यूजर ने प्रियंका गांधी को गोली मारने की धमकी दी है। हालांकि पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।