मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में व्यापारी से लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक डॉक्टर जबकि एक इंजीनियर बताया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, पिछले हफ्ते एक व्यापारी से लूट के मामले में दोनों आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पूर्व में पेट्रोल पंप मालिक से लूटपाट करना स्वीकार किया है। आरोपियों के कब्जे से व्यापारी की दुकान से लूटे गए 1,30,000 रुपये भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि वारदात के समय चेहरा छुपाने के लिए आरोपियों ने हेलमेट पहने हुए थे।
आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और दो तमंचे भी बरामद किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने कहा कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने मामले को सुलझाने वाली टीम के लिए 50 हजार रुपये के इनाम की भी घोषणा की है।