UP Crime: मामा-मामी ने की भांजे की हत्या, बोरे में भर कर फेंका शव; कत्ल के पीछे थी ये वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 11, 2025 11:00 IST2025-04-11T10:59:18+5:302025-04-11T11:00:19+5:30

UP Crime:  उन्होंने बताया कि छानबीन में चेतराम और उसकी पत्नी सुंदरी देवी द्वारा कथित तौर पर हत्या किए जाने के साक्ष्य मिले जिसके बाद बृहस्पतिवार को दंपति को गिरफ्तार कर लिया गया।

UP Bahraich Couple strangled nephew to death both accused arrested | UP Crime: मामा-मामी ने की भांजे की हत्या, बोरे में भर कर फेंका शव; कत्ल के पीछे थी ये वजह

UP Crime: मामा-मामी ने की भांजे की हत्या, बोरे में भर कर फेंका शव; कत्ल के पीछे थी ये वजह

UP Crime:  बइराइच जिले के एक गांव में पुलिस ने एक दंपति को अपने भांजे की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दंपति ने अपने 22 वर्षीय भांजे को अपने परिवार की एक लड़की के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद उसकी हत्या कर दी।

अधिकारियों ने बताया कि भानु प्रताप उर्फ ​​सुधीर का शव 29 मार्च को धर्मनपुर गांव के बाहर एक स्कूल के पास एक बोरे में मिला था और उसके गले में रस्सी बंधी हुई थी। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने संवाददाताओं से बताया कि बहराइच का औराही गांव निवासी भानु प्रताप उर्फ सुधीर (22) रामगांव थानांतर्गत धर्मनपुर में अपने मामा चेतराम गौतम के घर आया था तभी यह घटना हुई।

उन्होंने बताया कि भानु के पिता कमलेश कुमार ने अपने पुत्र की हत्या का आरोप चेतराम और उसके परिवार पर लगाया जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि पुलिस जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल रिकॉर्ड, फोन कॉल विवरण, गवाहों के बयान और परिस्थितिजन्य साक्ष्य का विश्लेषण किया गया।

उन्होंने बताया कि छानबीन में चेतराम और उसकी पत्नी सुंदरी देवी द्वारा कथित तौर पर हत्या किए जाने के साक्ष्य मिले जिसके बाद बृहस्पतिवार को दंपति को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘दंपति ने भानु को उनके परिवार की एक लड़की के साथ कथित तौर पर ‘आपत्तिजनक स्थिति’ में देखा जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने साक्ष्य छिपाने और पुलिस को गुमराह करने की नीयत से शव के गले में रस्सी लपेटकर, उसे बोरे में भरकर मोटरसाइकिल से गांव के बाहर स्थित एक सरकारी स्कूल के निकट फेंक दिया।’’ तिवारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। 

Web Title: UP Bahraich Couple strangled nephew to death both accused arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे