लाइव न्यूज़ :

उन्नाव पीड़िता के रोड एक्सीडेंट मामले में CBI ने FIR और चार्जशीट में किए अलग-अलग दावे, पढ़ें इनसाइड स्टोरी

By पल्लवी कुमारी | Updated: October 17, 2019 16:17 IST

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता एक्सीडेंट: 28 जुलाई 2019 को उन्नाव रेप पीड़िता की कार का रायबरेली में एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें पीड़िता के दो रिश्तेदार की मौत हो गई थी। वहीं पीड़िता और वकील की हालत गंभीर थी।

Open in App
ठळक मुद्दे28 जुलाई को कार और ट्रक की टक्कर रायबरेली-कानपुर रोड पर सुल्तानपुर खेड़ा मोड़ के पास हुई हैजून 2017 में पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उन्नाव से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने उसका रेप किया था।

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे के संबंध में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की तरफ से दायर आरोप पत्र पर संज्ञान लेने के बारे में 19 अक्टूबर 2019 को दिल्ली के कोर्ट में सुनवाई होगी। उससे पहले सीबीआई उन्नाव मामले में किए गए एफआईआर और चार्जशीट को लेकर विवादों में घिर गई है। इंडिया टूडे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक ये दावा किया गया है कि उन्नाव पीड़िता के रोड एक्सीडेंट मामले में सीबीआई द्वारा बनाए गए चार्जशीट और एफआईआर में बड़ा फर्क है। 

28 जुलाई 2019 को उन्नाव रेप पीड़िता की कार का रायबरेली में एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें पीड़िता के दो रिश्तेदार की मौत हो गई थी। वहीं पीड़िता और वकील की हालत गंभीर थी। सीबीआई ने कुछ दिनों पहले (11 अक्टूबर 2019) दो महीने की जांच के बाद एक्सीडेंट केस में चार्जशीट दायर की। लेकिन इस केस में सीबीआई ने जो पहले एफआईआर दर्ज की थी, उसके दावे दाखिल चार्जशीट से काफी अलग है। 

इंडिया टूडे ने दावा किया है कि कार-ट्रक टक्कर को लेकर वहां जाकर स्थानीय लोगों ने पूछताछ की है। घटना के दो महीने बाद हादसे में शामिल कार और ट्रक, दोनों ही अतौरा बुजुर्ग पुलिस पोस्ट के पास खड़े हैं। वहां खड़े कार की हालत देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्सीडेंट कितना भीषण हुआ होगा। कार हादसे वाले ट्रक के साथ ही खड़ा था। ट्रक के नंबर प्लेट पर कालिख पुती हुई थी। 

एफआईआर में सीबीआई ने क्या दावा किया था? 

मामले की जांच यूपी पुलिस से लेकर सीबीआई को दी गई थी। सीबीआई ने एफआईआर में दावा किया था कि ये एक महज रोड एक्सीडेंट नहीं था बल्कि पीड़िता और उसके परिवार को हत्या की साजिश से यह करवाया गया था। एफआईआर में बीजेपी ने निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को मुख्य आरोपी बनाया गया था। इसके अलावा 9 और लोगों पर हत्या और हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया गया था।  

चार्जशीट में सीबीआई ने क्या दावा किया है?

सीबीआई ने दो महीने की जांच के बाद 11 अक्टूबर 2019 चार्जशीट दायर की। चार्जशीट में सीबीआई ने कहा कि ये एक हादसा था। सीबीआई ने चार्जशीट में लिखा कि  विधायक कुलदीप सेंगर ने उन्नाव रेप पीड़ित की हत्या के लिए हादसे की साजिश नहीं की। सीबीआई ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसके अन्य सहयोगियों के खिलाफ हत्या के आरोप हटा दिया। चार्जशीट में सीबीआई ने विधायक पर सिर्फ आपराधिक धमकी का आरोप लगाया है। 

हादसे से जुड़े ट्रक चालक आशीष कुमार पाल पर लापरवाही के चलते किसी की मौत की वजह बनने, किसी की जान जोखिम में डालकर उसे गंभीर चोट पहुंचाने, लापरवाही से वाहन चलाने से संबद्ध भादंसं की धाराओं के तहत आरोपी बनाया गया है। सीबीआई के आरोप पत्र में पाल के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने का कोई आरोप नहीं लगाया गया है।

सीबीआई ने चार्जशीट और एफआईआर पर क्या कहा? 

इंडिया टूडे के मुताबिक सीबीआई सूत्रों ने दावा कि है कि कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ उन्हें कोई भी पुख्ता सबूत नहीं मिले, जिससे ये साबित हो कि उन्होंने हादास जानकर करवाया है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक सबूत, चश्मदीदों के बयान, तकनीकी और फॉरेन्सिक जांच के बाद हत्या की कोशिश का मामला नहीं दिखता। 

उन्नाव पीड़िता के रोड एक्सीडेंट का पूरा मामला? 

28 जुलाई को कार और ट्रक की टक्कर रायबरेली-कानपुर रोड पर सुल्तानपुर खेड़ा मोड़ के पास हुई है। सफेद मारूति डिजायर कार पर उन्नाव की दिशा से आ रही थी और ट्रक रायबरेली की दिशा से आ रहा था। दोनों के बीच कड़ी टक्कर हुई। कार में रेप पीड़िता, उसकी चाची, चाची की बहन और वकील महेंद्र सिंह सवार थे। हादसे में पीड़िता की चाची, चाची की बहन की मौत हो गई थी। वहीं पीड़िता और वकील महेंद्र सिंह की हालत काफी गंभीर थी। 

जानें उन्नाव रेप कांड का पूरा मामला

जून 2017 में पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उन्नाव से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने उसका रेप किया था। मामले में पहले तो यूपी पुलिस ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ एफआईआर लिखने से मना कर दिया था। लेकिन अप्रैल 2018 को पीड़िता ने विधायक के खिलाफ एफआईआर की मांग करते हुए लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की। जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई।  

टॅग्स :उन्नाव गैंगरेपउत्तर प्रदेशसीबीआईकुलदीप सिंह सेंगर
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो