लाइव न्यूज़ :

उन्नाव और आगरा में टक्कर के बाद आग लगी, डीसीएम चालक, डंपर चालक और परिचालक की जलकर मौत, 4 और की मौत, नौ घायल

By भाषा | Updated: December 3, 2022 19:26 IST

उत्तर प्रदेशः हसनगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पांच बजे अजगैन थाना क्षेत्र में चमरौली स्कूल के पास डीसीएम, ट्रेलर और डंपर में भिड़ंत हो गई थी, इस दुर्घटना के चलते दो वाहनों में आग लग गई।

Open in App
ठळक मुद्देघटना में डीसीएम चालक और डंपर चालक तथा परिचालक की जलकर मौत हो गई है।वाहन नंबर के आधार पर सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है। शिनाख्त पप्पू सिंह (52) और डंपर के चालक बलवीर सिंह (42) और परिचालक सतीश कुमार (46) के रूप में हुई है, ये दोनों सगे भाई हैं।

उन्नावः उत्तर प्रदेश के उन्‍नाव जिले के अजगैन थाना क्षेत्र में कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर चमरौली के निकट शुक्रवार की सुबह तीन वाहनों की आपस में टक्कर होने से उनमें आग लग गई जिससे इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

हसनगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पांच बजे अजगैन थाना क्षेत्र में चमरौली स्कूल के पास डीसीएम, ट्रेलर और डंपर में भिड़ंत हो गई थी, इस दुर्घटना के चलते दो वाहनों में आग लग गई। उन्होंने बताया कि घटना में डीसीएम चालक और डंपर चालक तथा परिचालक की जलकर मौत हो गई है।

उन्होंने बताया कि वाहन नंबर के आधार पर सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है। सीओ ने बताया कि वाहन मालिकों से वार्ता के आधार मृत डीसीएम चालक की शिनाख्त पप्पू सिंह (52) और डंपर के चालक बलवीर सिंह (42) और परिचालक सतीश कुमार (46) के रूप में हुई है, ये दोनों सगे भाई हैं।

अधिकारी ने बताया कि बताया तीनो वाहनों में डीसीएम जिसमें लकड़ी लदी थी सबसे आगे थी, उसके ब्रेक लेने पर पीछे चल रहा ट्रेलर उसमें आकर भिड़ गया। इस भिड़ंत में डीसीएम के चालक की मौत हो गई और ट्रेलर का चालक तथा परिचालक सुरक्षित है। सबसे पीछे गिट्टी लदा डंपर था जिसके ओवर स्पीड होने से वह भी आकर भिड़ गया। वाहनों की भिड़ंत के बाद उनमें आग लग गई । उन्होंने बताया कि इस घटना में डंपर के चालक एवं परिचालक जिंदा जल गये।

आगरा में जीप और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत, नौ घायल

आगरा जिले के फतेहपुर सीकरी इलाके में शनिवार को बारात ले कर जा रही एक जीप के एक ट्रक से टकरा जाने की घटना में कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि नौ अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि यह हादसा आगरा-जयपुर राजमार्ग पर स्थित कोरई टोल प्लाजा के निकट सुबह करीब पांच बजे हुआ।

उन्होंने कहा कि वाहन राजस्थान के अजमेर से दूल्हे और उसके परिवार सहित बारातियों को लेकर बिहार के पटना जा रहा था। पुलिस के अनुसार, जीप चालक को गाड़ी चलाते समय नींद आ गई, जिसके चलते यह दुर्घटना हुयी । उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों और टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने घायलों को बचाया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

आगरा के पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) सत्यजीत गुप्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि जीप के चालक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया । उन्होंने बताया कि घायलों का उपचार चल रहा है । गुप्ता ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और शिकायत दर्ज होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में कार खाई में गिरी: चार लोगों की मौत, तीन अन्य घायल

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में शनिवार को एक कार के खाई में गिर जाने से दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के उप निरीक्षक राजेश जोशी ने बताया कि दुर्घटना शेरगढ़ रोड पर हुई, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

उनकी पहचान जयंत सिंह (65), सीमा (36), अनीता (32) और उसके 10 वर्षीय बेटे समर के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि शवों को खाई से निकाल लिया गया है और दुर्घटना में घायल हुए तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जोशी ने बताया कि कार में सवार सभी यात्री एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद बेरीनाग से लौट रहे थे। वे लोग डोरियाल और कफलीगर गांव के रहने वाले हैं।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीउत्तर प्रदेशउत्तराखण्डयूपी क्राइमउत्तर प्रदेश समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें