लाइव न्यूज़ :

उज्जैन रेपकांड: "वो बदहवास थी, मैंने उसे अपने कपड़े दिए तन ढंकने के लिए", नाबालिग पीड़िता को बचाने वाले पुजारी ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 28, 2023 11:55 IST

महाकाल की नगरी उज्जैन में हुए लोमहर्षक और विभत्स रेपकांड में 15 साल की पीड़िता को बचाने वाले पुजारी ने जिस तरह से पूरी घटना का विवरण दिया, उससे समूची इंसानियत शर्मसार हो गई है।

Open in App
ठळक मुद्देमहाकाल की नगरी उज्जैन में हुए विभत्स रेपकांड से समूची इंसानियत हुई शर्मसार दरिंदगी की शिकार पीड़िता अपनी जान बचाने के लिए बदहवास उज्जैन की सड़कों पर भाग रही थीजिस पुजारी ने रेप पीड़िता की मदद की, उसने बताया पूरा वाकया

उज्जैन: महाकाल की नगरी में हुए लोमहर्षक और विभत्स रेपकांड में 15 साल की पीड़िता को बचाने वाले पुजारी ने जिस तरह से पूरी घटना का विवरण दिया, उससे समूची इंसानियत शर्मसार हो गई है। जी हां, बीते सोमवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन नगरी उस वक्त कांप उठी, जब निर्भया केस की तरह की गई दरिंदगी की शिकार पीड़िता अपनी जान बचाने के लिए बदहवास सड़कों पर भाग रही थी।

समाचार वेबसाइट एनडीटीवी के अनुसार सबसे पहले जिस पुजारी ने रेप पीड़िता की मदद की, उसने बताया है कि जब पहली बार उसकी आंखों ने उस मंजर को देखा तो उसे यकीन नहीं हुआ कि किसी के साथ इस तरह की हैवानियत भी की जा सकती है। उज्जैन शहर से करीब 15 किमी दूर बड़नगर रोड स्थित एक आश्रम से जुड़े पुजारी राहुल शर्मा ने बताया कि पीड़िता बेहद भयावह स्थिति में थी।

उन्होंने कहा, "सोमवार की सुबह में करीब 9.30 बजे मैं आश्रम के किसी काम के लिए बाहर जा रहा था, तभी मैंने गेट के पास पीड़िता को देखा, वो लहूलुहान और अर्धनग्न गेट के पास खड़ी थी। मैंने उसे फौरन अपने शरीर के कपड़े दे दिये ताकि वो अपने तन को ढंक सके। उसका खून बह रहा था। वह बोलने की स्थिति में नहीं थी।"

पुजारी शर्मा ने आगे कहा, "उसकी आंखें बुरी तरह से सूजी हुई थीं। मैंने फौरन 100 नंबर पर फोन किया। जब मैं हेल्पलाइन के जरिये पुलिस तक नहीं पहुंच सका तो मैंने महाकाल पुलिस स्टेशन से संपर्क किया और उन्हें सारी घटना के बारे में बताया। उसके लगभग 20 मिनट बाद पुलिस आश्रम पर पहुंची।''

उन्होंने कहा, "मैंने लड़की से बात करने की कोशिश की लेकिन मुझे उसकी बोली ठीक से समझ नहीं आ रही थी। मैंने उससे नाम और परिवार के बारे में पूछा। मैंने उससे कहा कि वो चिंता न करे, अब वह सुरक्षित है लेकिन वह बहुत डरी हुई थी।"

पुजारी ने कहा कि लड़की इतनी खौफजदा थी कि वह उन पर भरोसा नहीं कर पा रही थी और हम सभी पुलिस के आने का इंतजार कर रहे थे। उस दरम्यान जब भी कोई उसके पास आता तो वह मेरे पीछे छिपने की कोशिश करती। उसके बाद पुलिस पहुंची और उसे अपने साथ ले गई।

पुजारी शर्मा ने कहा कि पीड़िता पूछताछ में किसी जगह के बारे में बात कर रही थी लेकिन वे उस स्थान को नहीं समझ सके।

मालूम हो कि बीते सोमवार को उज्जैन की सड़कों पर रेप पीड़िता बदहवास जान बचाने के लिए भाग रही थी। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया कि पीड़िता अर्धनग्न हालत में मदद के लिए घर-घर गुहार लगा रही थी लेकिन उसे कोई मदद नहीं मिली।

उज्जैन पुलिस ने मामले सख्ती दिखाते हुए फौरन घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलिस ने बलात्कार और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

वहीं राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बीते बुधवार को इस शर्मसार कर देने वाली घटना पर बात करते हुए कहा था कि लड़की की हालत अब स्थिर है और अस्पताल में उसका इलाज हो रहा है।

टॅग्स :रेपउज्जैनमध्य प्रदेशक्राइमPoliceक्राइम न्यूज हिंदी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें

क्राइम अलर्टबिहार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी को रोज सलामी ठोक दे रहे हैं बेखौफ अपराधी, अररिया में दिनदहाड़े स्कूल जा रही एक शिक्षिका को गोली मार कर दी हत्या