Ujjain rape case: रोज रात 2-3 बजे आता था बेटा भरत, मैंने सुबह पूछा- बलात्कार कहां पर हुआ है, वह कुछ नहीं बोला, पिता ने कहा-फांसी दो और कोई वकील केस न लड़े...

By बृजेश परमार | Published: September 30, 2023 10:49 AM2023-09-30T10:49:27+5:302023-09-30T10:50:11+5:30

Ujjain rape case: उज्जैन बार काउंसिल के अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि इस घटना ने इस प्रसिद्ध नगरी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है। हम अपने सदस्यों से आरोपी का मुकदमा नहीं लेने की अपील कर रहे हैं।

Ujjain rape case father said Son Bharat used come every night 2-3 o'clock I asked morning where did rape he did not say anything hang no lawyer should fight case see video | Ujjain rape case: रोज रात 2-3 बजे आता था बेटा भरत, मैंने सुबह पूछा- बलात्कार कहां पर हुआ है, वह कुछ नहीं बोला, पिता ने कहा-फांसी दो और कोई वकील केस न लड़े...

file photo

Highlightsमामले में ऑटो रिक्शा चालक भरत सोनी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया था।मेरे बेटे ने अपराध किया है, इसलिए उसे फांसी दी जानी चाहिए।न मैं उससे मिलने अस्पताल गया, ना ही थाने या अदालतों में जाऊंगा।

Ujjain rape case: मध्य प्रदेश के उज्जैन में 12 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति के पिता ने कहा कि उनके बेटे को फांसी की सज़ा दी जानी चाहिए जबकि स्थानीय बार एसोसिएशन ने अधिवक्ताओं से अपील की है कि कोई भी वकील आरोपी का अदालत में बचाव न करे।

आरोपी के पिता ने कहा कि हमें कुछ पता नहीं था। उसे जब पुलिस ले गई तो हमें समझ आया। घटना की जानकारी हुई थी की उज्जैन में किसी बच्ची के साथ ऐसा हुआ है तो मन दहल गया था। भरत रात में 2-3 बजे आ जाता था। सोमवार को वह देर से आया था। उसके बाद सामान्य रूप से उसने रोज की तरह काम किया था। इस दौरान उससे मेरी दो मामले पर बात हुई थी।

एक तो बच्ची के बलात्कार और एक हेलीकाप्टर से सुरक्षाकर्मियों के आने का। उस दौरान उसने पूछा था कि बलात्कार कहां पर हुआ है। इसके बाद वह अपने काम के लिए निकल गया था। यह पूछे जाने पर की आरोपी को क्या सजा मिलना चाहिए, उनका कहना है कि वो बच्ची किसी की भी हो गलत ही हुआ है। जिसने भी किया है सजा तो मिलना चाहिए।

अगर भरत ने किया है तो उसे भी फांसी पर चढ़ा दो। हमें न्यायालय पर पूरा विश्वास है। महाकाल की नगरी में ऐसा होना बहुत ही गलत है। न मैं केस लडूंगा न ही भरत से मिलने जाउंगा। मुझे भगवान पर पूरा विश्वास है। मामले में ऑटो रिक्शा चालक भरत सोनी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया था।

उसके पिता ने कहा, “यह एक शर्मनाक करतूत है। न मैं उससे मिलने अस्पताल गया, ना ही थाने या अदालतों में जाऊंगा। मेरे बेटे ने अपराध किया है, इसलिए उसे फांसी दी जानी चाहिए।” उज्जैन बार काउंसिल के अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि इस घटना ने इस प्रसिद्ध नगरी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा, “हम अपने सदस्यों से आरोपी का मुकदमा नहीं लेने की अपील कर रहे हैं।”

तकरीबन 12 साल की लड़की जख्मी हालत में शहर की सड़कों पर भटकती मिली थी जिसके तीन दिन बाद सोनी को गिरफ्तार किया गया। मेडिकल परीक्षण में साबित हो चुका है कि लड़की के साथ बलात्कार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया था कि जांच के दौरान आरोपी भरत सोनी को जब पुलिस घटनास्थल पर ले गई तो उसने कथित रूप से भागने की कोशिश की और इस दौरान वह घायल हो गया।

पीड़िता इंदौर के शासकीय महाराजा तुकोजीराव होलकर महिला चिकित्सालय में भर्ती है जहां उसकी बुधवार को एक जटिल सर्जरी की गई। एक काउंसलर (परामर्शदाता) ने उससे बातचीत की और पता लगाया कि वह मध्य प्रदेश के सतना जिले की रहने वाली है, लेकिन वह अपना नाम व पता ठीक से नहीं बता सकी।

Web Title: Ujjain rape case father said Son Bharat used come every night 2-3 o'clock I asked morning where did rape he did not say anything hang no lawyer should fight case see video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे