Ujjain Police Satta: 15 करोड़ नकदी बरामद, 9 आरोपी अरेस्ट, 41 फोन, 19 लैपटॉप और 7 देशों की विदेशी करेंसी जब्त, पीयूष चोपड़ा फरार और लुक आउट नोटिस जारी, नोटों की गड्डी देख
By बृजेश परमार | Updated: June 14, 2024 18:05 IST2024-06-14T17:58:13+5:302024-06-14T18:05:30+5:30
Ujjain Police Satta: थाना नीलगंगा क्षेत्र स्थित 19 ड्रीम्स कॉलोनी के ड्यूप्लेक्स नं 18 में पंजाब ,राजस्थान व मध्य प्रदेश के कुछ लोग कई दिनों से व्यापक स्तर में सट्टा खिला रहे हैं।

photo-lokmat
Ujjain Police Satta: उज्जैन पुलिस ने हाइटेक एप्लीकेशन एवं हाइटेक डिवाइसों के माध्यम से सट्टा खिलाने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके ठिकाने से 15 करोड़ से अधिक की नकदी, बड़ी मात्रा में 7 देशों की मुद्रा,चांदी एवं अन्य सामग्री बरामद की गई है। गिरोह का सरगना उज्जैन के खाराकुआ थाना क्षेत्र का निवासी पीयूष चोपड़ा फरार है। उसके खिलाफ पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया है। पूरे मामले का पुलिस कंट्रोल रूम में खुलासा करते हुए उज्जैन रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उज्जैन पुलिस की क्राइम ब्रांच, साइबर टीम के साथ नीलगंगा एवं खाराकुआं थाना पुलिस ने यह उपलब्धि हासिल की है। मध्य प्रदेश के इतिहास में सट्टे के विरुद्ध यह कार्रवाई है।
फरार मुख्य सरगना पीयूष चोपडा के विरुद्ध उज्जैन पुलिस ने लूकआउट सर्कुलर जारी कराया है। इनकम टैक्स एवं अन्य संबंधित विभागों को भी सूचना दी गई है। सिंह ने कहा कि इसमें हवाला के पैसों से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। थाना नीलगंगा क्षेत्र स्थित 19 ड्रीम्स कॉलोनी के ड्यूप्लेक्स नं 18 में पंजाब ,राजस्थान व मध्य प्रदेश के कुछ लोग कई दिनों से व्यापक स्तर में सट्टा खिला रहे हैं।
इस पर क्राइम व साइबर टीम व थाना नीलगंगा पुलिस द्वारा दबिश दी गई। जहां कुल 41 मोबाइल फोन, 11 लैपटाप, 01 मैक-मिनी, 01 आईपैड, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सिम, 2 पेनड्राइव, 3 मेमोरी कार्ड सहित अन्य संचार उपकरण जब्त किए। कुल 9 आरोपी (1 राजस्थान, 4 पंजाब, 4 नीमच मप्र) को अरेस्ट किए। मुख्य आरोपी फरार हो गया।
चोपडा के मुसद्दीपुरा थाना खाराकुआं स्थित घर पर दबिश दी गई, जहाँ पर तलाशी के दौरान सामान्य मात्रा से अधिक संख्या में नगदी रुपये, करंसी बरामद हुए। कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात, यूरो, पाउण्ड, यूएस डॉलर, हंगरी यूरो, पॉलिश मुद्रा, नेपाली रुपये आदि बरामद किए गए।
थाना नीलगंगा में अपराध क्रमांक 248/24 धारा 419,420,467,468,109,120बी भादवि , 3/4 पब्लिक गेम्बिलंग एक्ट तथा 66 डी आईटी एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। यह भी पता किया जा रहा है कि गिरोह राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कहां-कहां सक्रिय हैं।




