नई दिल्ली, (1 मार्च): दिल्ली विश्वविद्यालय के एक कॉलेज की एक छात्रा का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि होली की वजह से अज्ञात लोगों के एक समूह ने उसके ऊपर हाल में स्पर्म से भरा गुब्बारा फेंका था। पुलिस ने इस पोस्ट के वायरल होने के बाद मामले को गंभीरता से लिया था। अब अमर कॉलोनी में वीर्य भरे गुब्बारे के साथ लेडी श्री राम कॉलेज की दो छात्राओं को निशाना बनाया गया। विद्यार्थियों ने पीड़ित लड़की के परिवार की शिकायत के बाद माफी मांगी है।
जानें क्या है मामला
दरअसल 24 फरवरी(शनिवार) को इंस्टाग्राम पर एक किया गया। जिसमें एक छात्रा लिखा कि मैं अपनी दोस्त के साथ रिक्शा से बाजार से आ रही थी। तभी मेरे पर किसी ने एक होली का गुब्बारा फेंका। मैं सलवार कमीज पहनी हुई थी। सलवार पर जहां गुब्बारा लगा, वहां से एक अजीब तरह की दुर्गंध आ रही थी। दुर्गंध से इतना तो साफ था कि वह पानी नहीं था।
इस घटना के बाद जब मैं हॉस्टल पहुंची तो मेरे रूममेट ने बताया कि उसके उपर किसी ने गुब्बारे में स्पर्म भरकर फेंक दिया था। तब मुझे लगा कि मेरे साथ भी यह हुआ है। जिसके बाद अपने रुम में जाने के बाद पूरे प्रकरण के बाद मैं पूरी बात समझ गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले को खासा गंभीरता से लिया और अब आरोपी छात्राओं ने पूरे प्रकरण पर माफी मांगी है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा का दर्द, होली के बहाने गुब्बारे में स्पर्म भरकर फेंकते हैं मनचले