केरलः CPM सदस्य की हत्या के मामले में दो RSS कार्यकर्ता गिरफ्तार
By रामदीप मिश्रा | Updated: August 6, 2018 17:41 IST2018-08-06T17:41:27+5:302018-08-06T17:41:27+5:30
अधिकारी ने बताया कि किसी भी तरह की हिंसक घटना को रोकने के लिए इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और मामले की जांच के लिए एक विशेष पुलिस दल का गठन किया गया है।

केरलः CPM सदस्य की हत्या के मामले में दो RSS कार्यकर्ता गिरफ्तार
कासरगोडः 06 अगस्तः केरल के कासरगोड में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की युवा शाखा के 25 वर्षीय एक कार्यकर्ता की कथित तौर पर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने सोमवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) का कार्यकर्ता बताया जा रहा है।
Kerala: Two RSS workers have been arrested in connection with the murder of a CPI(M) worker, who was stabbed to death last night in Kasaragod district.
— ANI (@ANI) August 6, 2018
वहीं, राज्य की सत्तारूढ़ वामपंथी पार्टी भी हत्या के लिए आरएसएस व भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को जिम्मेदार ठहरा रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बीती रात तिरुवनन्तपुरम से 600 किलोमीटर दूर उपपाल में ‘डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (डीवायएफआई) के कार्यकता सिद्दीकी पर दो बाइक सवारों ने हमला कर दिया था। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान बचाई नहीं जा सकी।
अधिकारी ने बताया कि किसी भी तरह की हिंसक घटना को रोकने के लिए इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और मामले की जांच के लिए एक विशेष पुलिस दल का गठन किया गया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव कोदियेरी बालाकृष्णन ने घटना की निंदा करते हुए इसके लिए आरएसएस और भाजपा को जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने कहा कि केरल समुदाय को राज्य में सांप्रदायिक ताकतों को अलग-थलग करने और पहचानने में सक्षम होना चाहिए। बीजेपी के राज्य अध्यक्ष पी एस श्रीधरन पिल्लई ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि हमला राजनीति से प्रेरित नहीं था।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।