J&K: टीवी कलाकार की हत्या में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के दो आंतकी मारे गए, 3 दिनों में 10 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: May 27, 2022 10:01 IST2022-05-27T08:28:14+5:302022-05-27T10:01:40+5:30

आईजीपी कश्मीर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज शुक्रवार तड़के कश्मीर के सौरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई जिसमें लश्करे तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया गया।

Two Lashkar-e-Taiba terrorists involved in the murder of TV journalist were killed 10 terrorists killed in 3 days | J&K: टीवी कलाकार की हत्या में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के दो आंतकी मारे गए, 3 दिनों में 10 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर

J&K: टीवी कलाकार की हत्या में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के दो आंतकी मारे गए, 3 दिनों में 10 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर

Highlights 35 वर्षीय कश्मीरी टीवी कलाकार अमरीन भट की हत्या करने वाले दोनों आतंकी लश्करे तैयबा से संबंधित थेमुठभेड़ स्थल से एक एके 56 राइफल, 4 मैगजीन और एक पिस्टल बरामद हुई हैपिछले दस घंटों के भीतर सुरक्षाबलों ने लश्करे तैयबा के चार आतंकवादियों को मार गिराया है

जम्मूः दस घंटों के भीतर सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी में दो विभिन्न मुठभेड़ों में लश्करे तैयबा के चार आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गए आतंकवादियों में 35 वर्षीय कश्मीरी टीवी कलाकार अमरीन भट की हत्या करने वाले दो आतंकी भी शामिल हैं। पिछले तीन दिनों के भीतर सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी में हुई विभिन्न मुठभेड़ों में 10 आतंकियों को मार गिराया। इनमें सात आतंकवादी लश्करे तैायबा जबकि तीन आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित थे।

आईजीपी कश्मीर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज शुक्रवार तड़के कश्मीर के सौरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई जिसमें लश्करे तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। इन आतंकवादियों को ढेर करने से पहले आत्मसमर्पण करने का पूरा मौका दिया गया।

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि लश्करे तैयबा (एलइटी) के जिन दो आतंकियों ने अमरीन भट की हत्या की थी, वे हाल ही में संगठन में शामिल हुए थे। उनकी पहचान शाहिद मुश्ताक भट और फरहान हबीब के रूप में हुई है। मुश्ताक जहां हफरू चाडूरा बड़गाम का रहनेवाला था वहीं फरहान  हकरीपोरा पुलवामा का निवासी था। आईजीपी के मुताबिक  इन दोनों ने लश्कर कमांडर लतीफ के निर्देश पर टीवी कलाकार अमरीन भट की हत्या की थी। मुठभेड़ स्थल से एक एके 56 राइफल, 4 मैगजीन और एक पिस्टल बरामद हुई है।

आईजीपी ने बताया कि उससे पहले बीते गुरुवार रात को जिला बड़गाम के चाडूरा इलाके में भी सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को ढेर किया। ये दोनों आतंकी वही थे, जिन्होंने 25 मई को 35 वर्षीय कश्मीरी टीवी कलाकार अमरीन भट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हमले में उनका 10 वर्षीय भतीजा घायल हो गया था। हत्या के बाद से आतंकियों की तलाश में जुटे जम्मू-कश्मीर के सुरक्षाबलों ने अमरीन भट के हत्यारों को न सिर्फ ढूंढ निकाला बल्कि रात भर चली मुठभेड़ में उन्हें मार गिराया। पिछले दस घंटों के भीतर सुरक्षाबलों ने लश्करे तैयबा के चार आतंकवादियों को मार गिराया है।

Web Title: Two Lashkar-e-Taiba terrorists involved in the murder of TV journalist were killed 10 terrorists killed in 3 days

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे