बाघिन की पीट-पीटकर हत्या, 43 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, लोग बनाते रहे वीडियो

By भाषा | Published: July 26, 2019 05:44 PM2019-07-26T17:44:19+5:302019-07-26T17:44:19+5:30

प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुनील पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व के दियूरिया रेंज स्थित कंपार्टमेंट संख्या 12 में बुधवार की शाम चार बजे एक बाघिन ने खेत पर काम कर रहे लोगों पर हमला करके नौ लोगों को घायल कर दिया था। उन्होंने बताया कि घटना के बाद ग्रामीणों ने बाघिन को मौके पर ही घेर लिया था और उसकी लाठी तथा धारदार हथियारों से बेइंतहा पिटाई की।

Tigress beat up, 43 people booked for murder | बाघिन की पीट-पीटकर हत्या, 43 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, लोग बनाते रहे वीडियो

बाघिन का विसरा जांच के लिये बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान भेजा गया है। 

Highlightsपांडेय ने बताया कि रात करीब साढ़े 12 बजे कर्मचारियों ने देखा तो बाघिन मर चुकी थी।घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें लोगों की भीड़ बाघिन को बुरी तरह पीटती नजर आ रही है।

पीलीभीत में ग्रामीणों ने एक बाघिन की पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में 43 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुनील पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व के दियूरिया रेंज स्थित कंपार्टमेंट संख्या 12 में बुधवार की शाम चार बजे एक बाघिन ने खेत पर काम कर रहे लोगों पर हमला करके नौ लोगों को घायल कर दिया था। उन्होंने बताया कि घटना के बाद ग्रामीणों ने बाघिन को मौके पर ही घेर लिया था और उसकी लाठी तथा धारदार हथियारों से बेइंतहा पिटाई की।

मौके पर वन विभाग के अधिकारी पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गयी। पांडेय ने बताया कि रात करीब साढ़े 12 बजे कर्मचारियों ने देखा तो बाघिन मर चुकी थी। गुरुवार को तीन सदस्यीय पैनल द्वारा किये गये पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में कुंद और धारदार हथियारों से आई कई चोट के कारण अनेक हड्डियां टूटने और ज्यादा खून बह जाने से बाघिन की मौत होने की पुष्टि की गयी है।

उन्होंने बताया कि घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें लोगों की भीड़ बाघिन को बुरी तरह पीटती नजर आ रही है। वन विभाग ने पूरनपुर कोतवाली में 31 नामजद तथा 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बाघिन का विसरा जांच के लिये बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान भेजा गया है। 

Web Title: Tigress beat up, 43 people booked for murder

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे