बिहार की राजधानी पटना में तीन लोगों ने एक युवती के साथ दिया सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम, FIR दर्ज
By एस पी सिन्हा | Updated: May 31, 2024 16:44 IST2024-05-31T16:44:12+5:302024-05-31T16:44:23+5:30
इस मामले में कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़िता के बयान के मुताबिक आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म करने के साथ-साथ लूटने और उसके मोबाइल को छीनकर उसके खाते से 18 हजार कैश की अवैध निकासी कर लिया है।

बिहार की राजधानी पटना में तीन लोगों ने एक युवती के साथ दिया सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम, FIR दर्ज
पटना:बिहार की राजधानी पटना में एक युवती के साथ सामूहिक रुप से दुष्कर्म और प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बोरिंग रोड स्थित कंसल्टेंसी ऑफिस के मालिक शंकर शर्मा और उसके दो सहयोगियों पर सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम देने का आरोप लगाया है। इस मामले में कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़िता के बयान के मुताबिक आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म करने के साथ-साथ लूटने और उसके मोबाइल को छीनकर उसके खाते से 18 हजार कैश की अवैध निकासी कर लिया है।
पीड़िता ने बताया कि कंसलटेंसी सर्विसेज के मालिक शंकर शर्मा से कुछ महीने पहले ही काम के सिलसिले में जान-पहचान हुई थी। नौकरी लगवाने के चक्कर में दोनों की अक्सर मुलाकात होने लगी थी। बीते 20 मई को वह शंकर शर्मा और उसके दोस्त मयंक गुप्ता के साथ गांधी मैदान स्थित खादी मॉल में गई थी। जहां उसे अचानक वॉशरूम जाना पड़ा। इस दौरान उसने अपना फोन, पर्स और अन्य सामान शंकर शर्मा को दे दिया था।
पीड़िता की मानें तो कुछ देर बाद वाशरूम से बाहर आने पर मयंक गुप्ता गायब मिला। वह भागी-भागी बोरिंग रोड स्थित ऑफिस पहुंची। जहां ऑफिस बंद पाया और किसी राहगीर से मदद मांग शंकर शर्मा को फोन पर पूरी जानकारी दी। पीड़िता की मानें तो कंसलटेंसी सर्विसेज के शंकर शर्मा अपने एक अन्य स्टाफ के साथ ऑफिस पहुंचे। जहां से युवती को स्कूटी से मयंक गुप्ता के फ्लैट पर ले गया। जहां तीनों ने मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर अश्लील फोटो बना लिया और धमकी दी है कि अगर किसी को बताया तो उसे वायरल कर देंगे।
पीड़िता के मुताबिक, उसके खाते से 18 हजार कैश की अवैध निकासी की गई है। पीड़िता ने बताया कि 20 मई के साढ़े नौ बजे से 21 मई की सुबह चार बजे तक सत्यम कुमार साथ रहा और सुबह पीड़िता को अटल पथ पर छोड़ फरार हो गया। पीड़िता ने बताया लोक लाज के डर से इस बात का जिक्र न करते हुए वह चुप रही। पीड़िता ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि इस मामले के आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।