बदमाशों ने दिनदहाड़े पुलिसकर्मी को चौराहे पर पीटा, एसपी की सख्ती से सीधे पहुंचे जेल
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 13, 2022 23:32 IST2022-02-13T23:15:50+5:302022-02-13T23:32:32+5:30
एसपी संतोष सिंह ने कहा कि बदमाशों ने जब हमला किया तो ट्रैफिक जवान उपेंद्र वर्मा ऑन ड्यूटी था। मामले को गंभीरता से लिया गया और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करके संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

बदमाशों ने दिनदहाड़े पुलिसकर्मी को चौराहे पर पीटा, एसपी की सख्ती से सीधे पहुंचे जेल
राजनांदगांव: छत्तीसगढड के राजनांदगांव में पुलिस ने ऐसे मनबढ़ों को गिरफ्तार करके हवालात पहुंचा दिया जो ड्यूटी पर तैयात पुलिसवालों पर हमला करने के आरोपी थे।
दरअसल कुछ दिनों से राजनांदगांव में सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें दो बदमाश सड़क पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस वाले को पीट रहे हैं। बदमाशों पुलिस की वर्दी से बेखबर इतने बेफौफ थे कि ट्रैफिक सिपाही को पीटने के साथ उसे गाली भी दे रहे थे।
वायरल होने के बाद यह वीडियो जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के मोबाइल तक भी पहुंचा, जिसे देखकर उन्होंने तुरंत अपने मातहत अधिकारियों को आदेश दिया कि वो इस वीडियो की पुष्टि करके उन्हें सूचित करें।
थोड़े ही समय के बाद राजनांदगांव के जिला पुलिस मुख्यालय में बैठे संतोष सिंह को जानकारी मिली कि उनके मोबाइल में मौजूद पुलिसकर्मी की पिटाई का वीडियो पूरी तरह से सही है। इसके बाद एसपी संतोष सिंह ने तुरंत अपराधियों के पहचान का निर्देश दिया और स्वयं भी उनकी तलाश में क्षेत्र में निकल गये।
कल ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल के साथ मारपीट करने वाले तीनों आरोपियों के विरुद्ध गंभीर सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर कल गिरफ्तार कर लिया गया था। आज उनको कोर्ट में पेश कर जेल दाखिल किया गया। इनको किए की सजा मिलनी शुरू हो गई है और आगे कोर्ट से सजा दिलवाएंगे। @ipskabrahttps://t.co/g51V4i7DEupic.twitter.com/rqDPop8Y1K
— Santosh Singh (@SantoshSinghIPS) February 13, 2022
एसपी संतोष सिंह के निर्देश पर राजनांदगांव पुलिस ने मामले में सख्ती दिखाते हुए तुरंत तीनों बदमाश महावीर, प्रभु और शेख शहनाज को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मौक पर पहुंचे एसपी संतोष सिंह ने हथकड़ी लगवाकर शहर में उन बदमाशों की परेड करवाई।
इस मामले में एसपी संतोष सिंह ने कहा कि बदमाशों ने जब हमला किया तो ट्रैफिक जवान उपेंद्र वर्मा ऑन ड्यूटी था। मामले को गंभीरता से लिया गया और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करके संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक वीडियो में बाइक सवार तीन बदमाश शहर की सड़क पर तफरी कर रहे हैं। इसी बीच बदमाश अपनी बाइक को रोकते हैं और उनमें से एक बदमाश बाइक से उतर कर सड़क पर यातायात को नियंत्रित कर रहे ट्रैफिककर्मी रूपेंद्र वर्मा के पास जाता है और गालियां देते हुए उन्हें ताबड़तोड़ पीटना शुरू कर देता है।
वीडियो के मुताबिक दूसरा बदमाश भी साथी की मदद के लिए आ जाता है वो भी रूपेंद्र वर्मा पर टूट पड़ता है। बदमाश जब इस घटना को अंजाम दे रहे थे तो मौके पर मौजूद किसी शख्स ने ने अपने मोबाइल कैमरे में इस मारपीट को कैद कर लिया।