लाइव न्यूज़ :

Thane: 10 साल की पोती की गवाही, 76 वर्षीय दादी को आजीवन कारावास?, 6 साल पहले मां पर मिट्टी तेल छिड़ककर दादी ने मारा था...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 19, 2024 15:45 IST

अदालत ने हालांकि मृतका के पति अशोक मांगे (40) को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया।

Open in App
ठळक मुद्देआजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी है।महिला पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।सास जमनाबेन मांगे प्रताड़ित कर रही थी।

ठाणेः छह साल पहले दस साल की बच्ची एक जघन्य हत्याकांड की गवाह बनी थी जिसमें उसकी दादी ने उसकी मां पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी थी। अब ठाणे सत्र न्यायालय ने 10 वर्षीय पोती की गवाही के आधार पर उसकी 76 वर्षीय दादी को दोषी ठहराते हुए आजावीन कारावास की सजा सुनाई है। छह वर्ष पहले बच्ची ने अपनी मां को आग के हवाले किए जाने की घटना को देखा था और इस मामले में वह एकमात्र चश्मदीद गवाह थी। सत्र न्यायाधीश डीएस देशमुख ने बुधवार को कहा कि अभियोजन पक्ष ने जमनाबेन मंगलदास मांगे के खिलाफ लगे आरोपों को साबित कर दिया और उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी है। अदालत ने हालांकि मृतका के पति अशोक मांगे (40) को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया।

न्यायाधीश ने बुजुर्ग महिला पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया जिसे मुआवजे के तौर पर बच्ची को दिया जाएगा। अतिरिक्त लोक अभियोजक संध्या एच म्हात्रे ने अदालत को बताया कि अशोक मांगे से विवाह करने वाली दक्षा मांगे (30) को उसकी सास जमनाबेन मांगे प्रताड़ित कर रही थी। अभियोजक ने बताया कि घटना से ढाई महीने पहले आरोपी ने उसे घर से निकाल दिया था।

उन्होंने बताया कि जमनाबेन मांगे अपनी बहू के साथ मारपीट करती थी और उसे पहले भी घर से निकाल चुकी थी। दक्षा 13 अप्रैल 2018 की शाम को अपनी बेटी का स्कूल में दाखिला कराने को लेकर कुछ जरूरी दस्तावेज लेने के लिए अपने ससुराल गयी थी। जमनाबेन ने अपनी बहू को रसोई में खींच लिया और उस पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी।

अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया कि उस समय 10 साल की बच्ची ने शोर मचाया और अपनी मां को बचाने की कोशिश की। अभियोजन पक्ष के मुताबिक, बच्ची की चीखें सुनकर पड़ोसी दौड़कर आए और दक्षा को अस्पताल ले गए लेकिन अगले दिन ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि वह 80 प्रतिशत तक झुलस गई थी।

अभियोक्ता म्हात्रे ने बताया कि अभियोजन पक्ष ने सात गवाहों से पूछताछ की लेकिन बच्ची ही मामले में मुख्य गवाह थी, जिसने अदालत में पूरी घटना को बहुत स्पष्ट रूप से बताया। उन्होंने बताया कि बच्ची की गवाही और दक्षा का मृत्यु पूर्व बयान महत्वपूर्ण साक्ष्य साबित हुए। अभियोक्ता ने अपनी दलीलों में मुकदमे के दौरान महिला कांस्टेबल अमोध सादेकर द्वारा दी गई मदद का भी उल्लेख किया।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीकोर्टPoliceThane Police
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतJhalawar: फर्जी दस्तावेज के जरिए जमीन कब्जा के मामले में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, 2019 में लड़ा था चुनाव

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्टपहले गोली मारी और फिर सिर पर टाइल से वार कर मारा?, पिता और भाई ने प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या की, 21 वर्षीय प्रेमिका आंचल मामिडवार ने शव से किया शादी, वीडियो वायरल

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया