Thane Crime Case: नवी मुंबई में 17 वर्षीय लड़की चला रही थी देह-व्यापार रैकेट, धंधे में धकेली गई चार महिला बचाई गईं, मोबाइल, घड़ी, 84030 रुपये की नकदी और 1.5 लाख रुपये जाली नोट जब्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 8, 2023 01:22 PM2023-11-08T13:22:10+5:302023-11-08T13:23:32+5:30

Thane Crime Case: अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस के मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ट के दल ने मंगलवार को वाशी इलाके में स्थित एक होटल में फर्जी ग्राहक भेजकर छापा मारा।

Thane Crime Case 17-year-old girl running prostitution sex racket in Navi Mumbai four women forced trade rescued mobile, watch, cash Rs 84030 1-5 lakh fake currency seized | Thane Crime Case: नवी मुंबई में 17 वर्षीय लड़की चला रही थी देह-व्यापार रैकेट, धंधे में धकेली गई चार महिला बचाई गईं, मोबाइल, घड़ी, 84030 रुपये की नकदी और 1.5 लाख रुपये जाली नोट जब्त

सांकेतिक फोटो

Highlightsदेह-व्यापार के धंधे से प्राप्त धन का कुछ हिस्सा पीड़ितों को देती थी और बाकी अपने पास रखती थी।होटल में छापेमारी के बाद, पुलिस ने लगभग 20 वर्षीय चार महिलाओं को बचाया।दो महिलाएं बिहार की और एक महिला नेपाल की रहने वाली है।

Thane Crime Case: महाराष्ट्र पुलिस ने नवी मुंबई के एक होटल में 17-वर्षीय लड़की द्वारा कथित तौर पर चलाए जा रहे देह-व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया और इस धंधे में धकेली गई चार महिलाओं को बचाया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एपीएमसी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस के मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ट के दल ने मंगलवार को वाशी इलाके में स्थित एक होटल में फर्जी ग्राहक भेजकर छापा मारा।

उन्होंने प्राथमिकी का हवाला देते हुए कहा कि मुंबई के मलाड की रहने वाली आरोपी लड़की देह-व्यापार के धंधे से प्राप्त धन का कुछ हिस्सा पीड़ितों को देती थी और बाकी अपने पास रखती थी। होटल में छापेमारी के बाद, पुलिस ने लगभग 20 वर्षीय चार महिलाओं को बचाया।

अधिकारी ने बताया कि दो महिलाएं बिहार की और एक महिला नेपाल की रहने वाली है। उन्हें पुनर्वास गृह भेज दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मौके से एक मोबाइल फोन, एक घड़ी और कुल 84,030 रुपये की नकदी के अलावा डेढ़ लाख रुपये से अधिक मूल्य के जाली नोट भी जब्त किए।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 370 (किसी व्यक्ति को गुलाम के रूप में खरीदना) और अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम-1956 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Web Title: Thane Crime Case 17-year-old girl running prostitution sex racket in Navi Mumbai four women forced trade rescued mobile, watch, cash Rs 84030 1-5 lakh fake currency seized

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे